पहलगाम के 4 संदिग्धों को दबोचने के लिए एक्शन मोड में सुरक्षाबल, घोड़े वाला संदिग्ध गिरफ्तार! सर्च ऑपरेशन जारी

जौनपुर की रहने वाली महिला एकता तिवारी जिन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसी ने जिन आतंकियों का स्केच जारी किए हैं, उनसे हमारा झगड़ा हुआ था. उसके बाद उसने वो सेल्फ़ी भी दिखाई इसमें वो घोड़े वाला व्यक्ति भी दिख रहा था. अब ख़बर मिल रही है कि सुरक्षाबलों ने उस फ़रार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है.

Author
25 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
01:24 PM )
पहलगाम के 4 संदिग्धों को दबोचने के लिए एक्शन मोड में सुरक्षाबल, घोड़े वाला संदिग्ध गिरफ्तार! सर्च ऑपरेशन जारी

पहलगाम टेरर अटैक में 26 लेगों की जान चली गई, लेकिन कई ऐसे लोग थे जो मौत के मुँह से बाहर आ गए. इन्हीं में से एक थी जौनपुर की रहने वाली महिला एकता तिवारी जिन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसी ने जिन आतंकियों का स्केच जारी किए हैं, उनसे हमारा झगड़ा हुआ था. उसके बाद उसने वो सेल्फ़ी भी दिखाई इसमें वो घोड़े वाला व्यक्ति भी दिख रहा था. अब ख़बर मिल रही है कि सुरक्षाबलों ने उस फ़रार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है.


एकता ने क्या-क्या जानकारी दी?

जम्मू कश्मीर की यात्रा कर लौटी जौनपुर की रहने वाली महिला एकता तिवारी ने दावा किया कि जांच एजेंसी ने जिन आतंकियों का स्केच जारी किए हैं, उनसे हमारा झगड़ा हुआ था. एकता तिवारी ने बताया, "हमारा 20 लोगों का एक ग्रुप 13 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर घूमने गया था. हम 20 अप्रैल को पहलगाम पहुंचे. उसी दिन हमें कुछ संदिग्ध लगा और इसलिए हम सभी हमले वाले क्षेत्र बैसरन से लगभग 500 मीटर पहले ही उतर गए. आसपास के कुछ लोगों के इरादे ठीक नहीं लग रहे थे. वे हमें कुरान पढ़ने के लिए कह रहे थे.


एकता ने आगे बताया, "जब हम लोग खच्चर से चढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान दो लोग हमें मिले थे और इस दौरान उन्होंने मेरे बारे में पूछा. साथ ही यह भी पूछा कि हमारे ग्रुप में कितने और लोग हैं. उन्होंने हमसे पूछा कि कौन से धर्म से हो, हिंदू हो या मुसलमानइसके अलावा, उन्होंने हमसे कुरान पढ़ने के लिए भी कहा था और यह भी पूछा कि रुद्राक्ष क्यों पहना है? जब मेरे भाई ने कहा कि उसे रुद्राक्ष पहनने से अच्छा लगता है, तो इस दौरान उनके साथ हमारी नोकझोंक भी हुई. तभी हम वहां से उतर गए और दूसरे खच्चर वालों की मदद से वापस लौट आए."


एकता तिवारी ने दावा किया कि कुछ ही देर बाद उनमें से एक व्यक्ति के पास फोन आया और उसने कुछ दूर जाकर फोन पर कोड वर्ड में कहा कि "प्लान-" फेल हो गया है. वे 35 बंदूकों को घाटी में भेजने के बारे में भी बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, "इन बातों से मेरा शक और गहरा गया. जिस लड़के ने 35 बंदूकों की बात की थी, उसका फोटो मेरे पास है और आतंकियों के स्कैच जारी होने के बाद मैंने उसे पहचान लिया है."


एकता के पति प्रशांत तिवारी का बयान

एकता तिवारी के पति प्रशांत तिवारी ने बताया, "हम यहां से वैष्णों देवी के दर्शन के लिए निकले थे. कटरा में वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद हमने पूरा पैकेज टूर लिया. हमारे ग्रुप में 20 लोग थे. मेरी पत्नी के साथ चल रहे एक शख्स ने उनसे कुरान पढ़ने के लिए कहा था, जिसके बाद उसने मुझे इस बारे में बताया. तभी हमने उनसे वहां से वापस लौटने के लिए कहा तो वे लोग हमारे साथ झगड़ा करने लगे थे."


उन्होंने कहा कि उन लोगों पर संदेह करने का सबसे बड़ा कारण यही था कि वे कुरान पढ़ने के लिए बार-बार बोल रहे थे. साथ ही हमारा एड्रेस भी पूछ रहे थे और बंदूकों को भेजने की बात से हमारा शक और गहरा गया.


कठुआ में दिखे 4 संदिग्ध, सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. सूत्रों बताते हैं कि, यह सर्च ऑपरेशन एक महिला की जानकारी के बाद हुआ जिसमें बताया कि उसने इलाके में चार संदिग्ध लोगों को देखा है. महिला की सूचना के बाद पूरे इलाक़े में हड़कंप मच गया और पुलिसबलों ने एक्शन लेना शुरू कर दिया. पूरे इलाक़े को सील भी कर दिया गया है. आपको बता दें कि ये एरिया इंटरनेश्नल बॉर्डर के पास है और अक्सर यहाँ से घुसपैठ की कोशिशों को पकड़ा जा चुका है. दूसरी तरफ सुरक्षाबल एक-एक घर की फीजिकली तलाशी ले रहे हैं. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें