Advertisement

SDM 'छोटू' के बड़े कारनामे, पहली पत्नी ने खोला अफसर का काला चिट्ठा, पेट्रोल पंप पर काटा था बवाल

SDM छोटूलाल शर्मा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका सीएनजी पंप पर एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने वाला वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सरकार ने उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया. अब उनकी पहली पत्नी पूनम जखोड़िया ने उनके खिलाफ गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

Author
24 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:25 AM )
SDM 'छोटू' के बड़े कारनामे, पहली पत्नी ने खोला अफसर का काला चिट्ठा, पेट्रोल पंप पर काटा था बवाल
Image Source: Social Media

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी छोटूलाल शर्मा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका सीएनजी पंप पर एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने वाला वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सरकार ने उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया. अब उनकी पहली पत्नी पूनम जखोड़िया ने उनके खिलाफ गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

अधिकारी बनने के बाद बिगड़ गई नीयत - पूनम जखोड़िया

पूनम जखोड़िया का कहना है कि जब छोटूलाल शर्मा का RAS में चयन हुआ, तो उसके बाद उनकी सोच और व्यवहार पूरी तरह बदल गया. शादी के शुरुआती सालों में सब ठीक था, लेकिन अधिकारी बनने के बाद वे दूसरी औरतों में दिलचस्पी लेने लगे. पूनम के मुताबिक, उनके घर में अनजान महिलाएं आने-जाने लगीं, और शर्मा रात में देर तक मोबाइल पर चैटिंग करने लगे. पूनम ने बताया कि जब वह इन बातों का विरोध करती थी, तो छोटूलाल उसके साथ मारपीट करने लगता था. पूनम का आरोप है कि उसके पति ने कई बार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी.

थप्पड़ मारना उसकी आदत है - पूनम जखोड़िया

पूनम ने खुलासा किया कि छोटूराम शर्मा की थप्पड़ मारने की आदत पुरानी है. उसने कहा, “वह गुस्से में किसी को भी थप्पड़ मार सकता है, चाहे अमरूद बेचने वाला हो या मेले में झूला चलाने वाला.” पूनम के मुताबिक, शर्मा हमेशा अपने पद का घमंड दिखाता है और लोगों को नीचा दिखाने की कोशिश करता है.

बच्चे डर के मारे कुर्सी के नीचे छिप जाते थे - पूनम जखोड़िया

पूनम ने बताया कि जब वह छोटूलाल के साथ रहती थी, तो घर का माहौल डर और तनाव से भरा रहता था. उसके बच्चे अपने पिता से इतने डरते थे कि जब वह घर आता, तो वे कुर्सी या बिस्तर के नीचे छिप जाते थे. पूनम ने बताया कि छोटूराम अक्सर घर में झगड़े करता और महीनों तक काम पर नहीं जाता था.

मैंने पढ़ाकर घर चलाया, उसने सब भूल गया - पूनम जखोड़िया

पूनम का कहना है कि छोटूलाल शर्मा जब नौकरी में नहीं था, तब घर का सारा खर्च उसी ने उठाया था. उसने स्कूल और कॉलेज में पढ़ाकर बच्चों की परवरिश की और परिवार चलाया. लेकिन RAS अधिकारी बनने के बाद छोटूलाल ने सब कुछ भूल गया और उसे बेकार समझने लगा.

दूसरी शादी पर भी सवाल

हाल ही में छोटूराम शर्मा के साथ एक महिला दिखी थी, जिसने खुद को उसकी पत्नी बताया. लेकिन पूनम का कहना है कि वह शादी गैरकानूनी है, क्योंकि उन्होंने छोटूलाल को तलाक नहीं दिया है. पूनम ने बताया कि तलाक के मामले को उसने हाईकोर्ट में चुनौती दी हुई है, जो अभी चल रहा है.

पुलिस और कानून मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते - छोटूलाल शर्मा

पूनम ने बताया कि उसने 2022 में छोटूराम शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उसके सारे आरोप लिखे गए थे. लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. पूनम ने दावा किया कि छोटूलाल उस समय कहा करता था “पुलिस और कानून मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, पुलिस वाले तो मेरे घर के बाहर खड़े रहते हैं।”

अब बढ़ सकती हैं छोटूराम शर्मा की मुश्किलें

भले ही इन आरोपों की सच्चाई अदालत में साबित होगी, लेकिन पहली पत्नी के आरोप सामने आने के बाद छोटूलाल शर्मा की परेशानियाँ बढ़ सकती हैं. पहले से ही वह थप्पड़ कांड को लेकर सस्पेंड हैं, और अब पारिवारिक विवाद भी उनके करियर पर भारी पड़ सकता है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें