Advertisement

संगीत सोम का बयान, राणा सांगा की टिप्पणी के लिए अखिलेश मांगे माफी

उत्तर प्रदेश के सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम सोमवार को कहा राणा सांगा पर टिप्पणी करना अखिलेश को बहुत भारी पड़ेगा। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी पड़ेगी।

संगीत सोम का बयान, राणा सांगा की टिप्पणी के लिए अखिलेश मांगे माफी
उत्तर प्रदेश के सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम सोमवार को सहारनपुर की एमपी-एमएलए अदालत में पेश हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की मुगलिया सरकार ने उन पर मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि राणा सांगा पर टिप्पणी करना अखिलेश को बहुत भारी पड़ेगा। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी पड़ेगी।  


मोहरा बने रामजी लाल सुमन 

संगीत सोम ने सोमवार को कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि यह बयान अखिलेश यादव का है। लाल जी सुमन का तो नाम उछाला जा रहा है। अखिलेश यादव को यह बयान बहुत भारी पड़ेगा। प्रत्येक सनातनी अखिलेश यादव को सबक सिखा के रहेगा। इसके लिए माफी अखिलेश यादव को मांगनी पड़ेगी। उल्लेनखनीय है कि अखिलेश यादव ने सोमवाल को सपा पार्टी कार्यक्रम में कहा है कि सांसद लालजी सुमन के साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए मुख्यमंत्री योगी जिम्मेदार होंगे। 


यूपी में थी मुगलिया सरकार 

संगीत सोम ने कहा कि जब यूपी में "मुगलिया सरकार" थी, यानी अखिलेश यादव की सरकार, तब पुलिस से एके 47 छीन ली गई थी। देवबंद के मीरपुर गांव में हुई महापंचायत उसी घटना के विरोध में बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में सिर्फ बच्चे शामिल थे, लेकिन तब की सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था। उन्होंने कहा, "अगर एक एसपी की एके 47 छीनी गई थी, तो वो आखिर कहां गई? एक एसपी की एके 47 न मिलें तो इससे बड़ा कोई आतंक का पर्याय नहीं हो सकता है। अखिलेश सरकार में आतंकी को पाला और उन्हें संरक्षण दिया जाता था। पुलिस की एके 47 से सनातनियों को मारा जाता था। उन्होंने कहा कि उस मौके पर लोगों के खिलाफ मुकदमे होते थे। हम उनके खिलाफ लड़ते थे। लोगों के साथ खड़े होते और लड़ते थे। 

ज्ञात हो कि भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने औरंगजेब को लेकर टिप्पणी की थी जो काफी चर्चित थी। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें