Advertisement

मस्क पर थी रूसी जासूसों की नज़र, सेक्स, ड्रग्स और ब्लैकमेल से रचा था ट्रैप करने का जाल, पूर्व FBI एजेंट का दावा

FBI के पूर्व एजेंट जोनाथन बुमा ने एलॉन मस्क को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री के दौरान कहा कि रूसी खुफिया एजेंसियां मस्क को सेक्स और ड्रग्स के जरिए ब्लैकमेल करना चाहती थी.

Author
18 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
06:37 PM )
मस्क पर थी रूसी जासूसों की नज़र, सेक्स, ड्रग्स और ब्लैकमेल से रचा था ट्रैप करने का जाल, पूर्व FBI एजेंट का दावा
रूसी खुफिया एजेंसियां मस्क को सेक्स और ड्रग्स के जरिए ब्लैकमेल करना चाहती थीं. उन्हें फंसाने के लिए रूस ने साजिश रची थी. ये बड़ा दावा किया है FBI के पूर्व एजेंट जोनाथन बुमा ने. बुमा ने उद्योगपति और स्पेसएक्स के CEO एलॉन मस्क को लेकर बड़ा दावा किया. बुमा के दावे ने हलचल पैदा कर दी है. हालांकि उनको ये जानकारी किस सोर्स से मिली है ये उन्होंने नहीं बताया. 

बुमा का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस योजना को मंजूरी दी थी. बुमा ने जर्मन ब्रॉडकास्टर ZDF द्वारा प्रसारित एक डॉक्यूमेंट्री के दौरान यह दावा किया. बुमा ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद मस्क और पेपाल के सह-संस्थापक पीटर थिएल, रूसी जासूसों की निगरानी में थे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ ब्लैकमेलिंग के लिए गुप्त जानकारी एकत्र की गई थी.

'ब्लैकमेल का मास्टरप्लान'
बुमा का कहना है कि रूसी खुफिया एजेंसियां एलॉन मस्क की निजी रुचियों और आदतों का फायदा उठाना चाहती थीं. मस्क की अनैतिक महिलाओं और ड्रग्स, के अलावा केटामाइन में रुचि को रूसी एजेंटों ने हमेशा एक अवसर के रूप में देखा. इसी को हथियार बनाकर मस्क को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई गई. 
बुमा ने बताया कि मस्क और पेपाल के सह-संस्थापक पीटर थील को यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से रूसी जासूस निशाना बना रहे थे. उनका उद्देश्य मस्क के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी गुप्त जानकारियों को इकट्ठा करना था, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग ब्लैकमेल के रूप में किया जा सके

पुतिन साजिश में शामिल थे?
जोनाथन बुमा का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति को इस योजना की पूरी जानकारी थी. बुमा का दावा है कि पुतिन की मंजूरी के बिना एजेंट ऐसी साजिश में शामिल नहीं होते. हालांकि, उन्होंने ने दावे के सोर्स का खुलासा नहीं किया.

FBI एजेंट का करियर रहा है विवादित
जोनाथन बुमा ने 16 साल तक FBI में काम किया है. हालांकि, मार्च में उन्हें गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन पर गोपनीय जानकारी का खुलासा करने का आरोप है. $100,000 की जमानत पर बुमा को रिहा किया गया है. 

मस्क और पुतिन के बीच संपर्क
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, मस्क और पुतिन के बीच संपर्क 2022 से बना हुआ है. याद हो तो इसी साल रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था. मस्क और पुतिन के संपर्क को देखकर अमेरिका ने मस्क को सवालों के कटघरे में भी खड़ा किया और मस्क की भूमिका पर सवाल उठाए 

एलन मस्क का यूक्रेन कनेक्शन
यूक्रेन को लेकर मस्क का रुख भी चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल एलन मस्क ने पहले यूक्रेनी सेना को अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सेवा मुफ्त में देने की ऐलान किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने इसे बंद करने की धमकी दी. वहीं 2024 में एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी नेतृत्व की खुलेआम आलोचना भी की थी.
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें