काशी में हो रहा श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह, CM योगी ने तैयारियों की समीक्षा की

प्रयागराज की तरह वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कोई कमी न रहे इसके लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ तैयारियों की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को वाराणसी पहुंचे।

काशी में हो रहा श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह, CM योगी ने तैयारियों की समीक्षा की
महाकुंभ के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे है। जहां संगम में स्नान के बाद श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह धर्म नगरी काशी में भी देखने को मिल रहा है। जहां लाखों की संख्या में लोग काशी विश्वनाथ के दर्शन और माँ गंगा की आरती देखने पहुंच रहे है। ऐसे में प्रयागराज की तरह वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कोई कमी न रहे इसके लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ तैयारियों की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर में आस्था के इस विशाल आयोजन के लिए उच्च स्तरीय बुनियादी व्यवस्थाओं का निर्देश दिया, ताकि प्रयागराज महाकुंभ से काशी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। 


श्रद्धालु को न हो कोई परेशानी 

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से शीत लहर को ध्यान में रखते हुए शरणार्थियों के लिए शेल्टर होम, अलाव, शौचालय, पेयजल, सफाई, प्रकाश और सुरक्षा जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगा घाटों पर भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही। इसके अलावा, सीएम योगी ने बस स्टैंड पर भी सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई कठिनाई न हो। सीएम ने वाराणसी के कैंट स्टेशन और टाउन हॉल पर बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां अलाव जलवाने और शौचालय, साफ-सफाई, बिस्तर और कंबल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शेल्टर होम में रहने वाले लोगों से कुशलक्षेम भी पूछा और सुनिश्चित किया कि ठंडी के मौसम में कोई भी सड़क किनारे न सोए।


काशी तमिल संगमम की तैयारियों का लिया जायजा 

मुख्यमंत्री ने काशी तमिल संगमम के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने वाराणसी के विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की, जिसमें सीवरेज, जलापूर्ति और सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री अभियान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
सीएम योगी ने पुलिस से महाकुंभ के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से पुलिस बल के लिए महिला पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को प्रशिक्षण देने की बात कही, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण बेहतर तरीके से किया जा सके। उन्होंने साइबर अपराधों और नशे के खिलाफ अभियान चलाने की भी बात की। सीएम ने सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के दौरान प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सड़क और गली में सीवरेज ओवरफ्लो की कोई शिकायत न आने देने के लिए जल निगम और नगर निगम को काम में सुधार लाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, सीएम ने गंजारी स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने पार्किंग की उचित व्यवस्था और अन्य आवश्यक कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के कैंट स्टेशन और टाउन हॉल पर बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां अलाव जलवाने और शौचालय, साफ-सफाई, बिस्तर और कंबल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शेल्टर होम में रहने वाले लोगों से कुशलक्षेम भी पूछा और सुनिश्चित किया कि ठंडी के मौसम में कोई भी सड़क किनारे न सोए। अपने इस दौरे के दौरान सीएम ने काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन भी किया। उन्होंने मंदिर प्रशासन को निर्देश दिया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को दर्शन और पूजा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें