Advertisement

'सभी मदरसों से उर्दू हटाकर वहां मराठी अनिवार्य करो...', नितेश राणे ने किया राज ठाकरे को चैलेंज

बाद में मीडिया से बात करते हुए नितेश राणे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को फिर चैलेंज किया. मीरा रोड में राज ठाकरे की सभा पर नितेश राणे ने कहा, "सभी मदरसों से उर्दू हटाकर वहां मराठी अनिवार्य करो, तभी हमें यकीन होगा कि आपको महाराष्ट्र और मराठी से सच्चा प्यार है. सिर्फ दिखावटी मराठी बोलकर ढोंग करने की कोशिश मत करो, सबको सब समझ में आता है."

Author
11 Jul 2025
( Updated: 10 Dec 2025
07:08 AM )
'सभी मदरसों से उर्दू हटाकर वहां मराठी अनिवार्य करो...', नितेश राणे ने किया राज ठाकरे को चैलेंज

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. नितेश राणे ने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए सरकार होते हुए हिंदुओं को कोई नहीं डरा सकता है. हम हिंदुओं के चौकीदार हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, हम भी यहां खड़े हुए हैं.

मुंबई का डीएनए हिंदू है

मंत्री नितेश राणे ने शुक्रवार को मुंबई के बोरीवली में एक परियोजना का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में भाषण के दौरान नितेश राणे ने कहा, "हमारी सरकार रहेगी, तभी देवताओं की रक्षा होगी. मुंबई का डीएनए हिंदू है और अब नगर निगम में सिर्फ भगवा झंडा ही रहेगा."

उन्होंने कहा, "मैं हिंदुओं के वोट से विधायक बना हूं. अगर मैं हिंदुओं की बात नहीं करूंगा तो किसकी करूंगा? मालवणी जाकर देखो, पहले वो 'कुछ दे भाऊ' कहेंगे, फिर वही लोग तुम्हें बाप बनाने की कोशिश करेंगे. ये सांप हैं."

नितेश राणे ने किया राज ठाकरे को चैलेंज

बाद में मीडिया से बात करते हुए नितेश राणे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को फिर चैलेंज किया. मीरा रोड में राज ठाकरे की सभा पर नितेश राणे ने कहा, "सभी मदरसों से उर्दू हटाकर वहां मराठी अनिवार्य करो, तभी हमें यकीन होगा कि आपको महाराष्ट्र और मराठी से सच्चा प्यार है. सिर्फ दिखावटी मराठी बोलकर ढोंग करने की कोशिश मत करो, सबको सब समझ में आता है."

राणे ने यह भी कहा कि "जो मुस्लिम भाई राज ठाकरे की सभा में आए, अगर वाकई मराठी से प्रेम है तो अजान मराठी में शुरू करें."

नितेश राणे ने राज और उद्धव पर बोला हमला

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर नितेश राणे ने बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, "राउत और ठाकरे एक होकर लड़ने का नाटक कर रहे हैं, लेकिन जनता 'मातोश्री' की नहीं और कलानगर की नहीं, हमारे साथ है. महाराष्ट्र की जनता ने हमें 10 महीने पहले वोट दिया है. हमें पाकिस्तान की जनता ने नहीं चुना."

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें