Advertisement

सीएम से मिला रामगोपाल का परिवार, 10 लाख रुपये, नौकरी और आवास देकर योगी ने की मदद

बहराइच हिंसा मामले में मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने सीएम योगी आदित्याथ से मुलाकात की। इस दौरान परिजन फफक-फफक कर रोने लगे। परिजनों ने सीएम से मांग की कि जिस तरह से रामगोपाल मिश्रा हत्या की गई है उसी तरह उन लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए।

Author
16 Oct 2024
( Updated: 09 Dec 2025
07:54 PM )
सीएम से मिला रामगोपाल का परिवार, 10 लाख रुपये, नौकरी और आवास देकर योगी ने की मदद
13 अक्टुबर को Bahraich में हुई वो घटना, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। मामला था दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और कुछ जिहादियों द्वारा एक सनातनी बेटे की बर्बरता से हत्या करने का। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया। यहां तक की सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस जानकारी के बाद पेरशान हो गए। रामगोपाल की निर्मम हत्या से पूरा परिवार शोक में डूबा है। मां का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। और पत्नी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। इसी बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी के दिल कचोट दिए, रामगोपाल के परिजनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।  


अब इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे शोक में डूका परिवार योगी आदित्यनाथ के सामने हाथ जोड़े फफक-फफक कर रो रहा है। और आपने बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहा है। राम गोपाल के पिता कई बार अपने गमछे से आंसू पोछते नजर आए। उनकी पत्नी रोली मिश्रा बेसुद होकर गुमसूम सर झीकाए बैठी रही। मां के पूरे मुलाकात के दौरान आंसू नहीं रुके। राम गोपाल के पिता ने कहा कि 'मेरा तो पूरा परिवार बर्बाद हो गया, मैने अपना बेटा खो दिया, मेरे बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गई, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए'

योगी आदित्यनाथ ने भी परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में इंसाफ जरूर मिलेगा। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को तत्काल 10 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्देश दिया। आधिकारियों को निर्देश देते हुए पीड़ित परिवार को आवास, शौचालय और अयुष्मान समेत सभी तरह के सरकारी योजनाओं के लाभ की बात कही है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट भी किया और लिखा कि जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल- कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिवारी जनों से लखनऊ में भेंट की। दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ही उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीएम से मुलाकात के बाद रामगोपाल के छोटे भाई ने सीएम द्वारा दिए गए आश्वासन पर भरोसा जताया। 

बहराइच के हिंसाग्रसत इलाके में 14 oct को भयंकर बवाल हुआ था। लगभग 50 से ज्यादा घरों में तोड़फोड़ की गई, घरों को आग के हवाले कर दिया। प्रशासन इन गरों को चिन्हित करने में जुटी है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आगजनी करने वालों की पहचान करनी शुरू कर दी है। इलाके में RAF, PAC or स्थानीय पुलिसबल तैनात है। 16 oct तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। फिलहाल जिस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कड़े तेवर दिखाए है इसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि अब अब्दुल सरफराज, फहीम साहिर खान, ननकऊ और मारफ अली जैसे जिहादियों की खैर नहीं। वैसे जिस तरह से रामगोपाल के परिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का साथ मिला है उसपर आप क्या कहेंगे।  



Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें