Advertisement

राष्‍ट्रपत‍ि से मिले राज्‍यसभा के उपसभापत‍ि हर‍िवंश, उपराष्ट्रपति बनाए जाने की चर्चा तेज !

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्‍तीफे के बाद राजनीतिक हलकों में बयानबाजी और कयासों का दौर तेज है. ऐसे में मंगलवार की शाम राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है.

Author
22 Jul 2025
( Updated: 09 Dec 2025
12:49 PM )
राष्‍ट्रपत‍ि से मिले राज्‍यसभा के उपसभापत‍ि हर‍िवंश, उपराष्ट्रपति बनाए जाने की चर्चा तेज !

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्‍तीफे से हर कोई हैरान है. धनखड़ ने इसके पीछे हवाला सेहत का द‍िया, लेकिन उनके इस इस्तीफे से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. खासकर व‍िपक्ष, जो पहले धनखड़ को पद से हटाने के ल‍िए अव‍िश्वास प्रस्‍ताव लेकर आया था, अब वही धनखड़ के प्रत‍ि नरमी रुख अपनाए हुए है. 

राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश 

जगदीप धनखड़ के उपराष्‍ट्रपत‍ि पद से इस्‍तीफे के बाद राज्‍यसभा के उपसभापत‍ि हर‍िवंश ने राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस पर काफी चर्चा शुरू हो गई है. दावा तो यहां तक है क‍ि हर‍िवंश भी उपराष्‍ट्रपत‍ि बनाए जा सकते हैं.

मोदी सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "उपराष्‍ट्रपत‍ि जगदीप धनखड़ का इस्तीफा सरकार और विपक्ष हम सभी के लिए चौंकाने वाला रहा है. जब इसके बारे में पता चला तो हम आश्चर्यचक‍ित थे. क्‍योंक‍ि किसी को भी जानकारी नहीं थी, अचानक ही सबको ऐसी जानकारी मिली क्योंकि कल उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही का पूरा संचालन किया था. उन्होंने जो कारण दिया है, वो सही भी लगता होता है, क्‍योंक‍ि पहले कई बार ऐसा हुआ है क‍ि उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य की समस्‍या हुई है. मुझे लगता है क‍ि हेल्‍थ की वजह से धनखड़ ने इतना बड़ा कदम उठाया है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा, लंबे समय से ये बात चर्चा में रही है कि वो अस्वस्थ हैं. किसी भी समय वो इस्तीफा दे सकते थे, कांग्रेस सपा बसपा को कोई काम नहीं है. इनको एक काम है विरोध करना."

धनखड़ के इस्तीफे पर ममता ने खड़े किए सवाल 

पश्च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर सवाल खड़ा क‍िया. उन्‍होंने कहा, "मुझे लगता है कि धनखड़ की तबीयत बिल्कुल ठीक है. आप सब लोग ये क्यों कह रहे हैं कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया? आप लोग बातों को सजा-संवार कर पेश कर रहे हैं. देखते हैं… इसमें कुछ और गड़बड़ है."

बता दें कि जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति बनने से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, तब वहां उनकी राज्य के सीएम ममता बनर्जी से बिल्कुल नहीं बनती थी. दोनों में राजनीतिक मतभेद लगातार देखी जाती रही है. यहां तक की धनखड़ ने आरोप तक लगा दिया था कि ममता बनर्जी ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें