Advertisement

राजस्थान: BJP विधायक की कार का हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट, ICU में भर्ती दीप्ति माहेश्वरी

विधायक दीप्ति शुक्रवार देर रात राजसमंद से उदयपुर आ रही थीं. इसी दौरान अंबेरी के पास उनकी कार की टक्कर दूसरी कार से हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई और हादसा हो गया.

nmf-author
30 Aug 2025
( Updated: 07 Dec 2025
03:10 AM )
राजस्थान: BJP विधायक की कार का हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट, ICU में भर्ती दीप्ति माहेश्वरी

भारतीय जनता पार्टी की नेता और राजसमंद से विधायक दीप्ति माहेश्वरी की गाड़ी शनिवार सुबह उदयपुर-राजसमंद हाईवे पर एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है.

भाजपा विधायक की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

यह हादसा देलवाड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पर सुरंग के पास हुआ. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब विधायक अपने राजनीतिक कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद उदयपुर जा रही थीं. इस हादसे में विधायक दीप्ति माहेश्वरी, उनके गनमैन और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए.

विधायक के कंधे में हुआ फ्रैक्चर

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विधायक के कंधे में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि अन्य घायलों की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. लेकिन, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्यों में जुट गई. हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बनी, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया.

चालक की लापरवाही से हुआ हादसा 

पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह के समय हुआ, जब गाड़ी हाईवे पर सुरंग पार कर रही थी. संभवत चालक की लापरवाही या सड़क पर किसी अचानक बाधा के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है, लेकिन सटीक कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा. घायलों के परिजनों को भी अस्पताल पहुंचने की सूचना दे दी गई है.

भाजपा नेता है दीप्ति माहेश्वरी

यह भी पढ़ें

बता दें कि दीप्ति माहेश्वरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता हैं और वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में राजसमंद से विधायक हैं. वह पूर्व विधायक किरण माहेश्वरी की बेटी हैं . दीप्ति ने 2021 के उपचुनाव में राजसमंद सीट जीती. उन्होंने बीबीए और व्यवसाय प्रबंधन में डिप्लोमा प्राप्त किया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें