अखिलेश के सांसद पर फूटा राजा भैया का गुस्सा, राणा सांगा को ग़द्दार बताने पर दे डाली नसीहत

राजा भैया ने सपा सांसद राम जी लाल के राणा सांगा पर बयान की निंदा की और कहा कि राणा सांगा ने बाबर को नहीं बुलाया था, बल्कि बहलोल लोधी ने बुलाया था।

Author
25 Mar 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:03 AM )
अखिलेश के सांसद पर फूटा राजा भैया का गुस्सा, राणा सांगा को ग़द्दार बताने पर दे डाली नसीहत

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राज्यसभा में दिए गए बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। लगातार इसपर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। इसी बीच जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मीडिया से बातचीत की और सपा सांसद राम जी लाल के राणा सांगा पर दिए बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि राणा सांगा को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। राणा सांगा हमारे इतिहास का गौरवशाली पन्ना है। 


राजा भैया ने क्या कहा? 

राजा भैया ने कहा कि अगर हम 10 वीर महापुरुषों का नाम लें, तो उनमें से एक नाम राणा सांगा का भी होगा। यह भ्रांति फैलाई जा रही है कि राणा सांगा ने बाबर को आमंत्रित किया था, जो पूरी तरह से गलत है। सच्चाई यह है कि बहलोल लोधी, जो पंजाब का गवर्नर था, उसने बाबर को आमंत्रित किया था। इब्राहिम लोदी को राणा सांगा तीन बार युद्ध में हरा चुके थे। हमारे इतिहास के एक गौरवशाली पृष्ठ राणा सांगा हैं। 

राजा भैया ने औरंगजेब पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि औरंगजेब एक क्रूर शासक था। वह हिंदुओं को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था और हिंदू धर्म स्थलों को तोड़ने में उसने रिकॉर्ड बना दिए थे। उसने धर्म के आधार पर कई बार हिंदुओं का कत्लेआम किया और धर्म परिवर्तन कराए। काशी विश्वनाथ मंदिर को तोड़ा, अपने सगे भाइयों के सिर काटकर तस्तरी में सजाकर अपने पिता के सामने भेजा, और बाकी लाश के टुकड़े कर सड़क पर कुत्तों को खाने के लिए फेंक दिए. उसने अपने पिता को भी कैद किया। ऐसे व्यक्ति और शासन का महिमा मंडन करना और उसे अपना आदर्श बताना गलत है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनकी बुद्धि पर तरस आता है। 

रामजी लाल ने क्या कहा था?

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में 21 मार्च को मेवाड़ के शासक राणा सांगा को 'गद्दार' कहा था। उन्होंने आगे कहा था कि उनके समर्थक हिंदू के वंशज हैं। उन्होंने 'बाबर की औलाद' शब्द का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत में मुसलमान मुगल बादशाह को नहीं मानते। रामजी लाल सुमन के के “मुताबिक़ वे मोहम्मद साहब और सूफी संतों की परंपराओं को अपना आदर्श मानते हैं।" यह दावा करते हुए कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया था। सुमन ने कहा, "अगर मुसलमान 'बाबर की औलाद' हैं तो आप गद्दार राणा सांगा के वंशज हैं। यह स्पष्ट होना चाहिए." 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें