Advertisement

जया बच्चन की हरकत देख ग़ुस्से से लाल-पीले हुए राज ठाकरे, पूरा महाराष्ट्र सिर पर उठा लिया !

आज आपको एक ऐसा क़िस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपको बताते हैं कि कैसे जया की इस हरकत से ग़ुस्से से लाल पीले हो गए थे राज ठाकरे।

Author
17 Aug 2024
( Updated: 10 Dec 2025
07:00 PM )
जया बच्चन की हरकत देख ग़ुस्से से लाल-पीले हुए राज ठाकरे, पूरा महाराष्ट्र सिर पर उठा लिया !

आमतौर पर कहा जाता है कि भाई 60 साल के बाद इंसान सठिया जाता है। अब सोचिए 76 साल की उम्र में जया बच्चन अगर कभी बीजेपी को श्राप दे दें।कभी मराठियों के गढ़ में हिंदी बोलने पर ज़ोर दे दें कभी सभापति का अपमान कर दें। कभी पति का नाम साथ में जुड़ने पर भड़क जाये तो कभी बवाल काट दें..कभी मीडिया पर भड़क जाए। कभी बहू ऐश्वर्या को ऐश कह देने पर रिपोर्टरों की क्लास लगा दें।कभी साथ के कलाकारों से कह दें कि तमीज़ के कपड़े पहनो तो बेचारी जया की गलती कहां हैं ? 60 से भी 16 साल ऊपर हो चुकी है उनकी उम्र अब बताइए और फिर जिस पार्टी से वो आती हैं उसके पूर्व मुखिया तो लड़के हैं गलती हो जाती हैं वाली थ्योरी पर चलते थे…इसी पार्टी के नेता अबू आज़मी फ़ैशन और छोटे कपड़ों को रेप का कारण बताते हैं। इसी पार्टी के एक और नेता कहते हैं कि इतने बड़े प्रदेश में रेप और हत्याएं तो होंगी ही। तो इस पार्टी की राज्यसभा सांसद जया अगर थोड़ा सा ग़ुस्सा कर जाएं तो बताइये किसी को बुरा क्यों लगता है ?

खैर, अब ये राज ठाकरे वाला क्या क़िस्सा है ये समझ लीजिए। ये बात है साल 2008 की। अभिषेक की फ़िल्म आई थी द्रोण। उसका प्रोमो लॉन्च था। इस कार्यक्रम में शामिल हुईं जया ने कहा था- हम यूपी के लोग हैं, हमें हिंदी में बात करनी चाहिए। जया के इस बयान ने पूरे बच्चन परिवार की मुश्किलें इस कदर बढ़ा दी थी कि सबका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। दरअसल जया के इस बयान पर MNS प्रमुख राज ठाकरे भड़क गये थे। राज ठाकरे और उस वक़्त शिवसेना ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी। राज ठाकरे ने अमिताभ से लेकर जया और ऐश से लेकर अभिषेक सबकी फ़िल्मों पर महाराष्ट्र में बैन लगाने की बाबत कही थी।

राज ठाकरे ने इसे मराठी विरोधी बयान बताकर जया से माफ़ी मांगने के लिए कहा था। राज ठाकरे ने कहा था। अगर जया हिंदी में ही बात करना चाहती हैं तो यूपी शिफ़्ट हो जाएं।मैं चुनौती देता हूं कि वो पश्चिम बंगाल और असम में हिंदी बोलकर दिखाएं और बताएं कि उन्हें हिंदी से कितना प्यार है ? गुड्डी बुड्ढी हो गई लेकिन अक्ल नहीं आई। 

हद तो तब हो गई जब जया से इस पूरे विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ग़ुस्से में कहा था। राज ठाकरे कौन हैं ? मैं नहीं जानती। मैं सिर्फ़ एक ठाकरे को जानती हूं वो हैं बाल ठाकरे। वो मेरे पिता के समान हैं और उनके बेटे उद्धव ठाकरे को भी जानती हूं। इसके अलावा मैं किसी अन्य ठाकरे को नहीं जानती हूं।बस फिर क्या इस मामले को शांत करने के लिए खुद अमिताभ को अपने ब्लॉग पर माफी मांगनी पड़ी थी, हालांकि उसे राज ठाकरे ने स्वीकार नहीं किया था। राज ने ये तक कहा था कि अमिताभ का ब्लॉग पढ़ता कौन है ? इसके बाद अमिताभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर वहां राज ठाकरे से माफी मांगी थी तक जाकर मामला रफा दफा हुआ था। हालांकि राज ठाकरे ने फिर भी जया को लेकर कहा था कि उन्हें तो बस लिखे हुए संवाद बोलने चाहिए खुद से कुछ नहीं बोलना चाहिए।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें