Advertisement

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, मौसम विभाग ने दी जानकारी

केदारनाथ की ऊंची चोटियों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिसके बाद केदारपुरी में सर्दी का असर साफ महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश के साथ तेज गर्जन और बिजली गिरने की संभावना है.

Author
04 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:31 AM )
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, मौसम विभाग ने दी जानकारी
Kedarnath Dham

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बीते कई दिनों से जारी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट के तहत भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश के साथ तेज गर्जन और बिजली गिरने की संभावना है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी

लगातार बारिश के चलते पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. खासतौर पर ऊंचाई वाले इलाकों में ठंडक बढ़ने लगी है. इसी बीच, केदारनाथ की ऊंची चोटियों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिसके बाद केदारपुरी में सर्दी का असर साफ महसूस किया जा रहा है.

बारिश की तीव्रता में कमी के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डॉ. चंद्र सिंह तोमर ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. उन्होंने कहा, “उत्तराखंड में अब बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ने लगी हैं और मौसम का मिजाज हल्का हो रहा है. हालांकि गुरुवार से अगले चार दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत कुछ स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है.”

केदारनाथ यात्रा पर रोक बरकरार

लगातार बारिश के कारण केदारनाथ धाम यात्रा प्रभावित बनी हुई है. रुद्रप्रयाग पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें और अनावश्यक रूप से यात्रा करने की कोशिश न करें. पुलिस ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा मार्ग अवरुद्ध और संवेदनशील स्थिति में है. ऐसे में श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे फिलहाल जहां हैं, वहीं सुरक्षित रहें. यात्रा मार्ग के पुनः सुचारु होने की जानकारी अलग से जारी की जाएगी.

 

 

 

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें