'पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया', राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- 'खोखले भाषण देना बंद कीजिए'

राहुल गांधी ने अपनी एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पिछले दिनों दिए गए राष्ट्र के नाम संबोधन के वाडियो का एक हिस्सा शेयर करते हुए तीन सवाल पूछे हैं. पाकिस्तान के साथ सीजफायर के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने भी आक्रामक रुख अपनाते हुए पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की है.

Author
22 May 2025
( Updated: 05 Dec 2025
05:16 PM )
'पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया', राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- 'खोखले भाषण देना बंद कीजिए'
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए.' राहुल गांधी ने अपनी एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पिछले दिनों दिए गए राष्ट्र के नाम संबोधन के वाडियो का एक हिस्सा भी शेयर किया. इस वीडियो में पीएम ने कहा है कि DGMO स्तर पर संवाद के दौरान पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जिसके बाद भारत ने भी उसकी बात पर विचार किया है. 

राहुल गांधी ने पूछे तीन सवाल 


कांग्रेस सांसद ने अपनी एक्स पोस्ट में आगे तीन सवाल पूछते हुए लिखा, 'सिर्फ इतना बताइए, 1. आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? 2. ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? 3. आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया!'

सीजफायर पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा 


कांग्रेस पार्टी ने भी आक्रामक रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के साथ सीजफायर के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'सेना पूरे बल से लड़ी हो...बस दो कदम पे जीत खड़ी हो, लेकिन जब मौका आ जाए...तभी अचानक रुकना नहीं था.'

बीकानेर से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी 


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर में थे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले का बदला सेना ने 22 मिनट में लिया. पाकिस्तान और आतंकियों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है. PM ने कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया गया है. मोदी का दिमाग ठंडा है लेकिन मेरे अंदर लहू गर्म बहता है. उन्होंने कहा कि मोदी की नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि एटम बम की गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं है. आतंकियों और आतंकपरस्त सरकार को एक ही माना जाएगा. पाकिस्तान का "स्टेट और नॉन-स्टेट" वाला खेल अब नहीं चलेगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें