Advertisement

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति पीएम मोदी समेत राहुल गाँधी ने दुख किया व्यक्त

Andhra Pradesh Tripupati: यह घटना उस समय हुई, जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी। हादसे के बाद तिरुपति पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

Author
09 Jan 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:51 PM )
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति पीएम मोदी समेत राहुल गाँधी ने दुख किया व्यक्त
Google

Andhra Pradesh Tripupati: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ के दौरान जान गंवाने वालों श्रद्धालुओं के प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय ने दुख जताया है। पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं।आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

तिरुपति में हुई दुखद भगदड़ अत्यंत दुखद है - राहुल गांधी 

" वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "तिरुपति में हुई दुखद भगदड़ अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक्स पोस्ट पर दुःख किया व्यक्त 

" केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "तिरुपति में हुई दुखद भगदड़ से बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।दिवंगत आत्माओं को शांति मिले। इस कठिन समय में प्रभावित लोगों को शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।" आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना तब हुई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए उमड़ पड़े, इससे भगदड़ मच गई। दरअसल सुबह से ही हजारों श्रद्धालु बैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे। यह घटना उस समय हुई, जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी। हादसे के बाद तिरुपति पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें