राहुल के करीबी की ‘बीवी’ पाकिस्तानी ISI की दोस्त निकली ?

Rahul के सबसे करीबी की ‘बीवी’ का पाकिस्तानी ISI से निकला कनेक्शन ? आज इसी खबर पर विस्तार से बात करेंगे साथ ही रिपोर्ट में आपको बताएंगे कौन हैं कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी जिनपर ये आरोप बीजेपी की तरफ से लगाये गये हैं ?

Author
15 Feb 2025
( Updated: 05 Dec 2025
11:11 PM )
राहुल के करीबी की ‘बीवी’ पाकिस्तानी ISI की दोस्त निकली ?

कभी सोरोस के नाम पर तो कभी डीप स्टेट के नाम पर तो कभी चीन के नाम पर…लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर ना जाने कैसे कैसे आरोप लगते रहते हैं, कैसे कैसे विवादों में वो घिरते रहते हैं, बीजेपी अकसर इन मुद्दों को लेकर राहुल गांधी पर सवालिया निशान खड़े करती रहती है लेकिन इस बार बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस के एक नंबर के नेता राहुल तो नहीं लेकिन हां लोकसभा में कांग्रेस के दूसरे सबसे बड़े नेता कहे जाने वाले गौरव गोगोई और उनकी विदेशी पत्नी आ गये हैं।

आरोप बीजेपी की तरफ़ से गोगोई की पत्नी पर ऐसे लगाये गये हैं जिसने ना सिर्फ़ देश के सियासी पारे को हाई किया है बल्कि सुरक्षा के लिहाज़ से भी बड़ा सवाल खड़ा किया है। दरअसल बीजेपी की तरफ़ से आरोप लगाये गये हैं कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिज़ाबेथ का पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI से संबंध हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा का ख़तरा बताते हुए बीजेपी ने इस मामले पर राहुल गांधी से जवाब मांगा है, तो वहीं गोगोई ने बिना देर किये सफ़ाई दी है और कहा है कि मेरी पत्नी पर ISI एजेंट होने का आरोप है तो मुझे RAW एजेंट भी कहा जा सकता है।

अब ये ख़बर कहां से आई किस आधार पर बीजेपी ने इसे मुद्दा बताया और क्या सबूत दिये हैं एक एक करके आपको इस रिपोर्ट में हम Explain करेंगे। सबसे पहले असम के कुछ लोकल मीडिया पोर्टल्स पर ख़बर चली कि गौरव गोगोई की पत्नी का ISI और सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन से कनेक्शन है। इन खबरों में दो दावे प्रमुखता से किये गये थे।

पहला- एलिज़ाबेथ ने 2010-15 के बीच एक ऐसे NGO में काम किया था जो कथित तौर पर ISI से जुड़ा था। 

उस वक़्त एलिज़ाबेथ इस्लामाबाद में रहती थीं।

दूसरा-एलिज़ाबेथ के PhD सुपरवाइज़र अली तौकीर शेख न केवल पाकिस्तान के प्लानिंग कमिशन के सलाहकार थे बल्कि उनका कनेक्शन भी एक ऐसे NGO के साथ बताया गया है जो कथित तौर पर भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते थे।

ख़बरें चली और क्या दावे पेश किये गये आपने जान लिया, लेकिन अब हिमंता बिस्वा सरमा की विवाद में एंट्री कैसे हुई है ये समझिये। दरअसल 12 फ़रवरी को असम के मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- IFS अधिकारियों को किसी विदेशी नागरिक से शादी करने से पहले सरकार की परमिशन लेनी होती है। शादी होने के 6 महीने के भीतर IFS अधिकारी के पार्टनर को भारत की नागरिकता लेनी पड़ती है। दिलचस्प बात ये है कि ये नियम हमारे सांसदों पर लागू नहीं होता है। हालांकि एक सांसद के विदेशी जीवनसाथी को 12 साल तक विदेशी नागरिकता रखने की परमिशन देना बहुत लंबा समय है। 

इसके बाद तो हिमंता ने एक नहीं दो नहीं बल्कि सिलसिलेवार तरीक़े से गोगोई और उनकी पत्नी पर कई तरह के आरोप लगा डाले। हिमंता ने X पर लिखा- 

असम के सीएम के इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के बाद बीजेपी ने गौरव गोगोई को घेर लिया। बीजेपी नेताओं ने धड़ाधड़ प्रेस कान्फ्रेंस कर गोगोई को घेरना शुरू कर दिया। थकहार कर गौरव गोगई ने सफ़ाई पेश की। उन्होंने कहा- scroll in बीजेपी मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए अपना चरम कदम उठा चुकी है. उनके आरोप दुर्भावनापूर्ण और निराधार हैं. मैं उचित कानूनी कार्रवाई करूंगा. 

बहरहाल, गौरव गोगोई की पत्नी एलिज़ाबेथ के बारे में भी विस्तार से जान लीजिये।

कौन हैं एलिज़ाबेथ ?

एलिज़ाबेथ की मुलाक़ात गौरव गोगोई से साल 2010 में हुई थी

2013 में दोनों ने शादी कर ली

दोनों के दो बच्चे हैं।

2011-2015 तक एलिज़ाबेथ ने क्लाइमेट डेवलपमेंट एंड नॉलेज नेटवर्क के साथ काम किया।

इस दौरान वो ज़्यादातर पाकिस्तान में रहीं

कई देश के NGO के साथ उन्होंने काम किया

अब एलिज़ाबेथ कि CDKN यानि क्लाइमेट डेवलपमेंट एंड नॉलेज नेटवर्क कंपनी को लेकर ही हिमंता ने सवाल उठाते हुए कहा है कि इस कंपनी का कथित पाकिस्तानी ISI से कनेक्शन है।वैसे आपको ये भी बता दें कि गौरव गोगोई और हिमंता की दुश्मनी भी किसी से छिपी नहीं है। से रंजिश बहुत पुरानी है। 2011 से बिगड़ी बात आज इतनी बिगड़ चुकी है कि हिमंता ने गौरव गोगोई और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला हुआ है, अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेसी नेता और उनकी पत्नी पर लगे आरोप सिद्ध हो पाते हैं या नहीं ?

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें