Awadhesh Prasad के वीडियो पर Radhika Khera ने उठाए सवाल

जिस अवधेश के लिए लड़ रहे थे Akhilesh-Rahul, उन्होंने बीच सड़क ये कैसी हरकत कर डाली ? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

Author
02 Jul 2024
( Updated: 10 Dec 2025
05:54 PM )
Awadhesh Prasad के वीडियो पर Radhika Khera ने उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के फ़ैज़ाबाद से बीजेपी के लल्लू सिंह को हराकर जीत दर्ज करने वाले सपा के सांसद अवधेश प्रसाद इस वक़्त हर तरफ़ चर्चा का विषय बने हुए हैं। सड़क से लेकर संसद तक उन्हीं की बातें हो रही हैं। चर्चा तब और तेज़ हो गई जब अखिलेश ने सबके सामने अवधेश प्रसाद को अयोध्या का राजा बता दिया था।बस फिर क्या अखिलेश के इस बयान से नई बहस शुरु हो गई थी।बीजेपी नेताओं ने अखिलेश को इस बयान पर घेरा था और उनसे पूछा था कि एक चुनाव जीतने वाले को क्या आप अयोध्या का राजा बता देंगे। ख़ुद अवधेश प्रसाद ने इस बयान पर सफ़ाई देते हुए ख़ुद को अयोध्या का सेवक बताया था।

कांग्रेस से आई राधिका खेड़ा ने जमकर उधेड़ा


ये बहस चल ही रही थी कि फिर सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपना पहला भाषण देते हुए अवधेश का ज़िक्र कर करके बीजेपी को जमकर घेरा।

बैक टू बैक अयोध्या का ज़िक्र और अवधेश की चर्चा तो खूब हुई लेकिन इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर अवधेश प्रसाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे पूर्व कांग्रेसी राधिका खेड़ा ने अजीबोग़रीब बता डाला है। राधिका खेड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- INDI अलायन्स flavour of season, राहुल गांधी के प्रिय सांसद अवधेश प्रसाद का वीडियो देख शर्म आती है।एक युवक के चेहरे पर उनके हाथों का अश्लील-अजीब व्यवहार बेहद निंदनीय है।वो भी संसद के बीचों बीच,मीडिया के सामने राहुल जी,क्या ऐसे घृणित-अश्लील व्यवहार करने वालों का समर्थन करते है?  वीडियो को लेकर राधिका के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स अवधेश को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें