Advertisement

पंजाब: सांसद सुखजिंदर रंधावा के बेटे को धमकी देने वाला गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर अमृतसर से पकड़ा गया

पंजाब पुलिस ने सांसद सुखजिंदर रंधावा के बेटे को धमकी देने वाले को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.

Author
02 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:38 AM )
पंजाब: सांसद सुखजिंदर रंधावा के बेटे को धमकी देने वाला गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर अमृतसर से पकड़ा गया

गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को धमकी मामले में पंजाब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सामने आने के 24 घंटे के भीतर पंजाब पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है.

सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को मिली थी धमकी

सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी. कांग्रेस सांसद ने अपने बेटे पर फायरिंग का भी दावा किया था. पंजाब पुलिस ने शनिवार को आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार किया.

जग्गू भगवानपुरिया ने दी थी जान से मारने की धमकी

इससे पहले, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया था कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे के ऊपर फायरिंग की गई.

सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे पर चलवाई गोलियां

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी है. मेरे एक साथी ने मेरे बेटे से मुलाकात की और जाने के एक घंटे के भीतर ही उस पर गोलियां चला दीं."

कांग्रेस सांसद ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना

पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं संसद सत्र के लिए दिल्ली में हूं; कोई गैंगस्टर मुझे हिला नहीं सकता. भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों का गढ़ बना दिया है, जहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है."

पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जेल में बंद एक गैंगस्टर की ओर से एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व उप-मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद को खुलेआम धमकाना, यह सिर्फ कानून-व्यवस्था की विफलता नहीं है, बल्कि यह भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की सरकार के पूर्ण पतन की एक गंभीर चेतावनी है."

प्रताप सिंह बाजवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "अगर गैंगस्टर सलाखों के पीछे से निर्वाचित प्रतिनिधियों को धमका सकते हैं, तो पंजाब में आम आदमी के पास क्या मौका है? क्या यही वह "बदलाव" है जिसका वादा 'आप' ने किया था, एक ऐसा राज्य जहां अपराधी राज करते हैं और नागरिक डर में रहते हैं?"

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए कि भगवंत मान ने पंजाब को गैंगस्टरों के खेल के मैदान में बदल दिया है, जबकि अरविंद केजरीवाल झूठे प्रचार में व्यस्त हैं. सच्चाई स्पष्ट है कि 'आप' के राज में पंजाब अराजकता में डूबा हुआ है. जैसा कि सुखजिंदर रंधाना ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा, हम अडिग हैं. आम आदमी पार्टी इससे पल्ला नहीं झाड़ सकती. भगवंत मान और केजरीवाल को आज डर में जी रहे हर नागरिक को जवाब देना होगा."

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें