Advertisement

पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को 'मिशन चढ़दीकला' के तहत राहत राशि वितरित की

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि हमने अपने वादे को निभाते हुए यह सुनिश्चित किया है कि दीपावली के त्योहार से पहले ही बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि पहुंच जाए, जिससे कोई भी परिवार त्योहारी सीजन में आर्थिक तंगी का सामना न करे.

nmf-author
13 Oct 2025
( Updated: 03 Dec 2025
10:41 PM )
पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को 'मिशन चढ़दीकला' के तहत राहत राशि वितरित की
Image_@BhagwantMann

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र में पिछले महीने आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों को 'मिशन चढ़दीकला' के तहत राहत राशि वितरित की. भला पिंड शुगर मिल में आयोजित एक समारोह में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल भी मौजूद रहे.

'मिशन चढ़दीकला' के तहत मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को दी राहत राशि

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि हमने अपने वादे को निभाते हुए यह सुनिश्चित किया है कि दीपावली के त्योहार से पहले ही बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि पहुंच जाए, जिससे कोई भी परिवार त्योहारी सीजन में आर्थिक तंगी का सामना न करे.

स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को कहा धन्यवाद

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरकार इस मुश्किल घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान करेगी. स्थानीय लोगों ने सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रशासन ने बाढ़ के बाद राहत पहुंचाने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं और सरकार ने अपना वादा निभाया है.

पिछले महीने रावी नदी में जलस्तर बढ़ने से अजनाला, रमदास और आसपास के गांवों में बाढ़ आ गई थी, जिससे किसानों की फसलें, घर और पशुधन को भारी नुकसान हुआ था.

सहायता राशि मिलने के बाद क्या बोले किसान गुरशरण

किसान गुरशरण सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री ने जो सहायता राशि दी है, इससे हम लोगों को काफी फायदा होगा. पहले भी बाढ़ आती थी, लेकिन इतनी जल्दी हम लोगों को सहायता राशि नहीं मिल पाती थी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतने कम समय में इतने लोगों की सहायता हुई है."

उन्होंने कहा कि काफी समय के बाद भी इस तरह की बाढ़ पंजाब में देखने को मिली है. इस बार बाढ़ की वजह से हम लोगों का काफी नुकसान हुआ था. किसान कवलजीत सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सरकार ने पहले जांच कराकर बहुत जल्दी हम लोगों को मुआवजा दिया है. इस मुआवजे की वजह से हम लोगों को काफी फायदा पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें