Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत में प्रवासी भारतीयों द्वारा किए गए स्वागत से हुए गदगद, कहा -"मैंने मिनी हिंदुस्तान देखा'

पीएम मोदी ने अपने ऐतिहासिक कुवैत दौरे में शनिवार को प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जबसे वह यहां आए हैं, तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत में प्रवासी भारतीयों द्वारा किए गए स्वागत से हुए गदगद, कहा -"मैंने मिनी हिंदुस्तान देखा'
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कुवैत पहुंच चुके है। पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट स्वागत हुआ है। इस दौरे पर उन्होंने भारतीय समुदायों से मुलाकात की और अपना संबोधन दिया। करीब 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस मुस्लिम देश के दौरे पर है। पीएम मोदी ने अपने ऐतिहासिक कुवैत दौरे में शनिवार को प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जबसे वह यहां आए हैं, तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहे हैं।  


आज मिनी हिंदुस्तान उमड़ पड़ा 

प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है। उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, हर क्षेत्र के अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है...भारत माता की जय।"उन्होंने आगे कहा, "साथियों आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है, 43 वर्ष यानी चार दशक से भी ज्यादा समय के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिंदुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं लेकिन प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए।" बता दें पीएम मोदी का यह दौरा किसी भारतीय पीएम का 43 वर्षों में पहला कुवैत दौरा है।


भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है

पीएम मोदी ने कहा, "आपमें से कितने ही साथी पीढ़ियों से कुवैत में रह रहे हैं, बहुतों का तो जन्म भी यहीं हुआ है और हर साल सैंकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं, आपने, कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है, कुवैत के कैनवास में भारतीय हुनर का रंग भरा है।" पीएम मोदी ने भारत-कुवैत संबंध पर बोलते हुए कहा, "भारत और कुवैत का रिश्तों सभ्यताओं का है, स्नेह का है, व्यापार कोरबार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं बल्कि दिलों ने भी जोड़ा है, हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है।"


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार दोपहर कुवैत सिटी स्थित होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपनी ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। उम्मीद है कि यह यात्रा खाड़ी देशों के साथ भारत के करीबी रिश्तों को एक नए स्तर पर ले जाएगी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें