Advertisement

विधानसभा चुनाव की आहट के बीच पटना में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, 'राजा का बेटा राजा नही बनेगा'

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की सक्रिय राजनीति में आने की चर्चा के बीच राजधानी पटना में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है।

विधानसभा चुनाव की आहट के बीच पटना में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, 'राजा का बेटा राजा नही बनेगा'
बिहार में इस साल के मध्य में विधानसभा के चुनाव होने है। इसको लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज होती दिखाई दे रही है। इस चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनावी रण में उतरने की तैयारी में है। यही वजह है की बिहार के सीएम नीतीश लगातार अपनी यात्राओं के जरिए सूबे के अलग-अलग जिलों में जाकर अपनी पार्टी के साथ-साथ राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रहे है। वही दूसरी तरफ आरजेडी प्रमुख लालू यादव के छोटे बेटे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी यात्रा के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव के लिए उनके अंदर जोश भरते दिखाई दे रहे है। इसके साथ ही इस बार के चुनाव के लिए जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी  विशेष तैयारी में जुटे है। इस बीच सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की सक्रिय राजनीति में आने की चर्चा के बीच राजधानी पटना में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। 


पोस्टर के जरिए संदेश

बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपने बेटे निशांत को सक्रिय राजनीति में लाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे है। इसको लेकर अब पटना में जगह-जगह जो पोस्टर लगाए जा रहे है। उनमें पिता-पुत्र की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि 'राजा का बेटा राजा नही बनेगा'। दरअसल, ये पोस्टर वॉर नीतीश कुमार पर कांग्रेस पार्टी के नेता रवि गोल्डन कुमार की तरफ से किया गया है। इस पोस्टर में रवि कुमार के साथ राहुल गांधी भी नजर आ रहे है। वह खुद को प्रजा का बेटा बता रहे है। पोस्टर को देखे तो उसमें लिखा है "2025 हरनौत विधानसभा चुनाव" इसके जरिए वो खुद को नालंदा जिले के हरनौत विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी होने का दावा भी कर रहे है। इस पोस्टर से इस बात का संदेश देने की कोशिश की गई है कि अगर नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत को हरनौत विधानसभा से प्रत्याशी बनाते है तो कांग्रेस से रवि गोल्डन चुनाव लड़ेंगे। 


निशांत को लेकर कार्यकर्ताओं ने उठाई मांग 

बिहार में आगामी चुनाव को देखते हुए नीतीश कुमार के दिशा निर्देश पर अभी से जेडीयू के कार्यकर्ता चुनावी तैयारी में जुट गए है। वही पार्टी नेताओं की तरफ से भी लगातार डिमांड की जा रही है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत को सक्रिय राजनीति में लाया जाए ताकि चुनाव में इसका लाभ पार्टी को मिले। इसके साथ ही उन्हें हरनौत से विधानसभा चुनाव लड़ाने के लिए आवाज उठाई जा रही है। बिहार की सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा चल रही है कि नीतीश कुमार होली के बाद अपने बेटे को सक्रिय राजनीति में उतारेंगे। हालांकि अभी तक इसको लेकर अभी तक मुख्यमंत्री की तरफ से कोई भी बयान सामने नही आया है। नालंदा को लेकर चर्चा इसलिए भी है क्योंकि नालंदा नीतीश कुमार का गृहजिला है। इन सब चर्चाओं के बाद निशांत कुमार सक्रिय राजनीति में आकर चुनाव लड़ते है या नही यह तो फिलहाल भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें