Advertisement

बिहार में पोस्टर वॉर: 'जंगलराज- 15 साल के 15 कांड' से लेकर 'चारा चोर' के होर्डिंग-बैनर से पटीं पटना की सड़कें

बिहार में विधानसभा चुनाव करीब है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई है. इसी दौरान पटना में एनडीए और महागठबंधन के बीच पोस्टर वॉर भी जारी हो गया है. इस वक्त एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है जिसमें लालू यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी हुई है. साथ ही 'जंगलराज 15 साल के 15 कांड' शीर्षक से यह पोस्टर जारी किया गया.

Author
28 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:06 AM )
बिहार में पोस्टर वॉर: 'जंगलराज- 15 साल के 15 कांड' से लेकर 'चारा चोर' के होर्डिंग-बैनर से पटीं पटना की सड़कें

बिहार में चुनाव से पहले पोस्टर वॉर छिड़ गया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के खिलाफ नया पोस्टर सामने आया. जिसमें लालू यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी हुई है. साथ ही 'जंगलराज 15 साल के 15 कांड' शीर्षक से यह पोस्टर जारी किया गया. जिसमें आरजेडी पर जमकर हमला बोला गया है. लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का 15 साल के कार्यकाल में हुए मामलों की सूची पोस्टर में छापी गई है.

'जंगलराज 15 सालों के 15 कांड' शीर्षक के साथ लगा पोस्टर 

राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वॉर भी तेज हो गया है. बीते दिनों पटना के व्यस्त इनकम टैक्स चौराहे के पास एक विवादित पोस्टर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे सह विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को भैंस पर बैठे हुए दिखाया गया था. जिसके बाद से लगातार पोस्टर्स की झड़ी लगी हुई है. अब एक नए पोस्टर की सियासी लड़ाई में एंट्री हो गई है. इसमें लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन को लेकर एक पोस्टर जारी हुआ है, जिसमे जंगल राज का जिक्र है.

पोस्टर में 15 कांड का जिक्र किया गया है. लालू यादव और तेजस्वी यादव के पोस्टर में लिखा है कि ‘जंगलराज 15 सालों के 15 कांड’ इसमें कुछ पुराने मुद्दों का जिक्र है. मियांपुर नरसंहार, चंपा विश्वास कांड, चारा घोटाला, दवा घोटाला, बाढ़ राहत राशि घोटाला, ऐसे ही तकरीबन 15 मुद्दों का जिक्र किया गया है. 

'मेरा बाप चारा चोर, मुझे वोट दो' के लगे पोस्टर 

एनडीए समर्थकों की तरफ से पोस्टर पटना की सड़कों पर लगाए गए थे. एक पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू यादव को भैंस पर बैठे और मुंह में चारा चबाते हुए दिखाया गया था. तेजस्वी यादव को उनके आगे बैठे दिखाया गया था. इस पर लिखा गया था- “मेरा बाप चारा चोर, मुझे वोट दो.” यह पोस्टर साफ तौर पर चारा घोटाले और वंशवाद के मुद्दे को निशाने पर लेता दिखाई दिया था. चुनाव के कुछ महीने बाकि हैं और पार्टियों के बीच एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें