बिहार में कांग्रेस की सेनेटरी पैड स्कीम पर सियासी संग्राम! राहुल की फोटो पर भड़की BJP, बोली- महिलाओं का हो रहा अपमान

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों की नजर महिला वोट बैंक पर है. इसी रणनीति के तहत महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी ने राज्य की महिलाओं को साधने के लिए एक अहम पहल की है. कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह बिहार में 5 लाख महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की आगामी रणनीति का खुलासा किया.

बिहार में कांग्रेस की सेनेटरी पैड स्कीम पर सियासी संग्राम! राहुल की फोटो पर भड़की BJP, बोली- महिलाओं का हो रहा अपमान

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. सभी दलों की खास नजर इस बार महिला वोट बैंक पर है. इसी रणनीति के तहत महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी ने राज्य की महिलाओं को साधने के लिए एक अहम पहल की है.

कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह बिहार में 5 लाख महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित करेगी. पार्टी का दावा है कि यह कदम महिला स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है. हालांकि, राजनीतिक जानकार इसे महिला मतदाताओं को लुभाने की चुनावी रणनीति के तौर पर देख रहे हैं. वहीं, एनडीए और अन्य विपक्षी दलों की ओर से भी महिलाओं को केंद्र में रखकर योजनाओं की घोषणा की तैयारी की जा रही है. ऐसे में आगामी चुनाव में महिला वोट किसके पक्ष में जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा.

कवर पर होगी राहुल गांधी की तस्वीर

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने महिला वोटरों को साधने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की आगामी रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में महिलाओं के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके तहत राज्य भर में 5 लाख महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित किए जाएंगे. इस अभियान को "माई-बहन मान योजना" नाम दिया गया है. राजेश कुमार ने बताया कि इन पैकेट्स के कवर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर होगी और साथ ही लिखा होगा, "जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि – ₹2500 प्रति माह". यह पहल अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के सहयोग से चलाई जाएगी. राजेश कुमार ने कहा कि यह न सिर्फ एक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान है, बल्कि महिलाओं को सम्मान और स्वाभिमान दिलाने की दिशा में पार्टी की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है. राजनीतिक हलकों में इसे कांग्रेस की महिला मतदाताओं को आकर्षित करने की रणनीति माना जा रहा है, खासकर तब जब सभी दल महिला वोट बैंक को साधने की कोशिश में जुटे हैं.

 

बीजेपी ने बताया 'महिलाओं का अपमान'

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से महिलाओं को लुभाने के लिए शुरू की गई सैनिटरी पैड वितरण योजना पर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस द्वारा 5 लाख सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर छापने की घोषणा के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस कदम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, "सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर छापना बिहार की महिलाओं का अपमान है. कांग्रेस एक महिला विरोधी पार्टी है और यह अभियान उसकी मानसिकता को दर्शाता है." भंडारी ने आगे कहा कि बिहार की महिलाएं कांग्रेस और आरजेडी को इस चुनाव में करारा जवाब देंगी. उन्होंने कांग्रेस पर महिला सम्मान के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया और इसे जनता को भ्रमित करने की कोशिश बताया.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें