Advertisement

SIR को लेकर बंगाल में सियासी संग्राम, दिलीप घोष बोले- टीएमसी विदेशी तत्वों की संरक्षक पार्टी

टीएमसी रैली पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "उन्हें विरोध करने के लिए एक बहाने की जरूरत है और वे किसके खिलाफ विरोध कर रहे हैं? वे संवैधानिक व्यवस्था, सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, केंद्रीय बलों, सेना और केंद्र सरकार का विरोध करते हैं. उनका काम बस विरोध करना है."

30 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:37 AM )
SIR को लेकर बंगाल में सियासी संग्राम, दिलीप घोष बोले- टीएमसी विदेशी तत्वों की संरक्षक पार्टी

पश्चिम बंगाल में एसआईआर की घोषणा के बाद राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) लगातार विरोध कर रही है. टीएमसी के विरोध पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि इस पार्टी का काम विदेशी तत्वों का समर्थन और संरक्षण करने का है.

दिलीप घोष ने टीएमसी पर साधा निशाना

दिलीप घोष ने कहा, "जितने विदेशी तत्व पश्चिम बंगाल में हैं, उनका समर्थन और संरक्षण करने का काम टीएमसी करती है." उन्होंने कहा, "जिनके बाप-दादा हैं, उनको अपना सर्टिफिकेट देना चाहिए. दूसरे के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. अपना सर्टिफिकेट दीजिए, वरना बाहर जाना पड़ेगा."

उन्होंने कहा, "यहां लोगों ने आकर घर बनाए, गाड़ियां खरीदीं. यह सब कुछ काम नहीं आएगा. अगर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लग जाए तो कोई खोजे से भी नहीं मिलेगा. ये सब चूहे के बिल में चले जाएंगे."

'प्रदीप कर के लिए न्याय' रैली निकलेगी टीएमसी

'प्रदीप कर' के सुसाइड मामले पर तृणमूल कांग्रेस ने 'प्रदीप कर के लिए न्याय' रैली का आह्वान किया है. इस पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने पलटवार करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस को विरोध करने के लिए सिर्फ बहाने की जरूरत है.

टीएमसी रैली पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "उन्हें विरोध करने के लिए एक बहाने की जरूरत है और वे किसके खिलाफ विरोध कर रहे हैं? वे संवैधानिक व्यवस्था, सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, केंद्रीय बलों, सेना और केंद्र सरकार का विरोध करते हैं. उनका काम बस विरोध करना है."

प्रदीप कर के सुसाइड पर टीएमसी ने भाजपा को घेरा

इससे पहले, टीएमसी ने प्रदीप कर के कथित सुसाइड केस को लेकर भाजपा पर हमला बोला. टीएमसी ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "तृणमूल बंगाल के साथ खड़ी है, जबकि भाजपा एसआईआर के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश कर रही है."

यह भी पढ़ें

पार्टी ने आगे लिखा, "अभिषेक बनर्जी और तृणमूल का हर कार्यकर्ता बंगाल की जनता के साथ एकजुट और निडर होकर खड़ा है. हम एक भी असली मतदाता को उसका अधिकार नहीं खोने देंगे. अभिषेक बनर्जी ने पानीहाटी के प्रदीप कर की मौत के खिलाफ विरोध मार्च का आह्वान किया है. जब वे (भाजपा) डर फैलाते हैं, तो बंगाल एकजुटता से जवाब देता है."

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें