Advertisement

पुलिस की वर्दी... कई मंत्रालयों का लोगो... यूपी की नोएडा पुलिस ने फर्जी दूतावास के इंटरनेशनल गैंग का किया पर्दाफाश, 6 शातिर आरोपी हुए गिरफ्तार

यूपी की नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो दूतावास के रूप में ठगी करते थे. इन सभी के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक सामान, पुलिस विभाग की वर्दी सहित अन्य मंत्रालयों के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

पुलिस की वर्दी... कई मंत्रालयों का लोगो... यूपी की नोएडा पुलिस ने फर्जी दूतावास के इंटरनेशनल गैंग का किया पर्दाफाश, 6 शातिर आरोपी हुए गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो नोएडा के थाना फेस 3 में 'इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो' के नाम से लोगों से ठगी करते थे. यह ठग इतने शातिर थे कि इन्होंने फर्जी ऑफिस बनाया था. इसके अलावा सरकारी अधिकारी का झूठा दिखावा करके पुलिस जैसा रंग व लोगो लगाकर जनता को धोखाधड़ी का शिकार बनाते थे. जानकारी के लिए बता दें इससे पहले गाजियाबाद में भी एक फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ हुआ था. इस मामले में गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों ने किराए पर ऑफिस लेकर एक गैंग बनाई थी.  

इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इनवेस्टिगेशन ब्यूरो नाम से कर रहे थे ठगी

बता दें कि सभी आरोपियों ने एक गैंग बनाई थी और किराए पर ऑफिस लेकर इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो का बोर्ड लगा रखा था. जहां ऐसा लुक बनाते थे कि असली नकली की पहचान कर पाना बड़ा मुश्किल होता था. इसी के जरिए इन्होंने ठगी की शुरुआत की. 

कई सरकारी मंत्रालयों के दस्तावेज दिखाते थे 

इन्होंने जनता को भ्रमित करने और ठगने के लिए भारत सरकार के कई मंत्रालयों के जाली दस्तावेज भी बना रखे थे. इसके जरिए यह ठगी करते थे और लोगों को मूर्ख बनाते थे. ताकि लोगों का विश्वास जीता जा सके और वह जल्दी दबाव में आ जाए. कई ऐसे नकली दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जो विभिन्न मंत्रालयों से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट थे. इनमें जनजातीय मंत्रालय, आयुष मंत्रालय और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय शामिल हैं. 

अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के बारे में भी बताते 

इन ठगों ने लोगों को अपने जाल में फंसाने का ऐसा तरकीब निकाला था कि लोगों को अपनी कई अंतरराष्ट्रीय शाखा के बारे में भी बताते थे. इनमें एक शाखा यूके में बना रखे थे. यह ठग अपना संबंध इंटरपोल, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से जोड़कर दिखाते थे. यही वजह है कि लोगों का भरोसा जीतने में यह कामयाब होते थे. इसके बाद गैंग के सदस्य कहते कि हम लोग लोकसेवक हैं. यह अपनी वेबसाइट www.intlpcrib.in के माध्यम से लोगो से डोनेशन के रूप मे पैसा लेने का काम कर रहे थे. 

डोनेशन के बहाने होती थी लूट 

यह सभी लोकसेवक की वेबसाइट दिखाकर खुद को भी इस विभाग का कर्मचारी होने का दावा करते थे. उसके बाद लोगों से डोनेशन के रूप में पैसा लेने का काम कर रहे थे. इनमें विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट प्रदर्शित करते थे. वहीं वेबसाइट पर कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेट भी अपलोड कर रखे हैं. जिसे यह ठग अंतरराष्ट्रीय संस्था बताते थे. इनके पास प्रेस की आईडी कार्ड, अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आईकार्ड एवं विभिन्न संस्थाओं के आईकार्ड, मोहर मिली हैं. 

9 मोबाइल, 17 स्टाम्प, 6 बुक और अन्य चीजें बरामद

इन सभी आरोपियों से पुलिस ने अपनी छापेमारी में कई फर्जी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक चीजें बरामद की हैं. इनमें सेक्टर- 70 से आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल फोन, 17 स्टाम्प मोहर, 6 चेक बुक, 9 आईडी कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 वोटर कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 3 प्रकार के विजिटिंग कार्ड, मंत्रालयों से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट, 1 सीपीयू, 4 इंटरनेशनल पुलिस एण्ड क्राईम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के बोर्ड, 42,300 रूपए व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 

इन मुख्य धाराओं में पुलिस ने दर्ज की FIR 

पुलिस ने गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आवश्यक कार्रवाई की है. इनमें थाना फेस 3 में धारा 204, 205, 318, 319, 336, 339, 338, 3(5) बीएनएस व 66सी, 66डी आईटी एक्ट व 3/4 EMBLEMS AND NAMES (PREVENTION OF IMPROPER USE) Act 1950 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है. 

गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों की जानकारी 

जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें बिभाष चन्द्र अधिकारी पुत्र प्रभाकर अधिकारी निवासी ग्राम कृष्णा नगर थाना नलहाटी, जिला वीरबूम वेस्ट बंगाल, हालिया पता, बीएस-136 सैक्टर 70 थाना फेस-3 नोएडा, पढ़ाई-लिखाई- बीए पास, दूसरा - अराग्य अधिकारी पुत्र विभाषचन्द्र अधिकारी निवासी ग्राम कृष्णा नगर थाना नलहाटी, जिला वीरभूम वेस्ट बंगाल, हालिया पता, बीएस-136 सैक्टर 70 थाना फेस-3 नोएडा पढ़ाई-लिखाई - बीए एलएलबी पास, तीसरा - बाबुल चन्द्र मंडल पुत्र स्व० वीरेन्द्रनाथ मण्डल, निवासी ग्राम नार्थ कंचुआ थाना अशोक नगर, जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल, हालिया पता, बीएस-136 सैक्टर 70 थाना फेस-3 नोएडा, शिक्षा - 12 वीं पास, चौथा - पिन्टूपाल पुत्र उत्पल पाल, निवासी ग्राम छुदनकंदी थाना नोघटी, जिला वीरभूम पश्चिम बंगाल, हालिया पता, बीएस-136 सैक्टर 70 थाना फेस-3 नोएडा, शिक्षा-12 वीं पास, पांचवा - समापदमल पुत्र अदुमल। निवासी किशनपुर थाना नालहट, जिला वीरभूम पश्चिम बंगाल, हालिया पता, बीएस-136 सैक्टर 70 थाना फेस-3 नोएडा, उम्र 29 वर्ष, शिक्षा - 12वीं, छठा - अशीष कुमार पुत्र मुनिमय मोहन सिंह निवासी म0न0 266 ए मोहल्ला दक्षिण कलकत्ता थाना टालीगंज, जिला कलकत्ता पश्चिम बंगाल, हालिया पता बीएस-136 सैक्टर 70 थाना फेस-3 नोएडा, उम्र 57 वर्ष, शिक्षा - 12 वीं पास. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें