Advertisement

'बुजदिल है पीएम शहबाज, मोदी का नाम लेने से डरता है...', पाकिस्तानी सांसद ने गीदड़ से की अपने प्रधानमंत्री की तुलना

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई का असर अब पाकिस्तान की संसद में भी दिखाई देने लगा है. एक पाकिस्तानी सांसद ने अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को ही 'बुजदिल' बता दिया है.

'बुजदिल है पीएम शहबाज, मोदी का नाम लेने से डरता है...', पाकिस्तानी सांसद ने गीदड़ से की अपने प्रधानमंत्री की तुलना
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान की सरकार और सेना दोनों बौखलाई हुई है. जंग की शुरुआत करते हुए पाकिस्तान अब भारत के कई शहरों को अपने निशाने पर लेने की कोशिश की, लेकिन भारत की सतर्कता और एयर डिफ़ेंस सिस्टम के चलते उसकी हर कोशिश आसमान में ही नाकाम हो रही है. इस बीच भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई का असर अब पाकिस्तान की संसद में भी दिखाई देने लगा है. एक पाकिस्तानी सांसद ने अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को ही 'बुजदिल' बता दिया है.

दरअसल, पाकिस्तान की संसद में भारत-पाक के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर चर्चा हो रही थी. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सांसद शाहिद अहमद खट्टक ने टीपू सुल्तान के कथन का ज़िक्र करते हुए अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तुलना गीदड़ से कर दी.  शाहिद अहमद ने नेशनल असेंबली में कहा, "भारत के रुख पर उनका (पीएम शहबाज शरीफ) कोई बयान नहीं आया है. मुझे टीपू सुल्तान का वो बयान याद आ रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर एक लश्कर का सरदार शेर हो और उसके साथ गीदड़ हों, तो वो शेरों की तरह लड़ते हैं। लेकिन, अगर शेरों के लश्कर का सरदार गीदड़ हो, तो वो लड़ नहीं सकते और जंग हार जाते हैं."

मोदी का नाम लेने से डर गए शहबाज

उन्होंने आगे कहा, "इस वक्त बॉर्डर पर खड़ा हमारा फौजी ये उम्मीद रखता है कि हमारा नेता, जो हमारा चेहरा है, जो हमारी ताकत का आइना है, वो सियासी तौर पर भी उतना ही दमदार हो. वो दुश्मन से मुकाबला करने की हिम्मत रखें, लेकिन जब आपका वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ) बुजदिल हो और वो मोदी का नाम तक न ले पाए, तो आप सीमा पर लड़ने वाले जवान को क्या संदेश दे रहे हैं?" उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने सदन में एक बार भी नरेंद्र मोदी के नाम नहीं लिए, इनके कारोबारी संबंध है. नवाज शरीफ का अभी तक भारत पर एक बयान भी नहीं आया है.


भारत के डर से रो पड़े थे पाकिस्तानी सांसद 

गुरुवार को ही एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के एक सदस्य और सेना के पूर्व मेजर ताहिर इकबाल अपनी बात रखते हुए रो पड़े थे. पूर्व पाकिस्तानी मेजर ताहिर इकबाल ने नेशनल असेंबली में कहा था, "हम अपनी कौम से कहते हैं कि सब मिलकर चलो और अपने रब से दुआ करो कि हम सबकी हिफाजत करें. इस मुल्क की रक्षा करें." ताहिर इकबाल ने कहा था कि अल्लाह ने चाहा कि पाकिस्तान बने और उन्होंने ही इस मुल्क को बनाया है. अब वही इसकी हिफाजत करेंगे. उन्होंने रोते हुए कहा था, "अल्लाह, तू हमें माफ कर दे। हम तेरे सामने सर झुकाते हैं, माफी मांगते हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है कि हम तेरे बड़े गुनहगार हैं."
बताते चलें कि भारत की एयर स्ट्राइक के के जवाब में पाकिस्तान की सेना ने भारत के कई शहरों पर हमला करने की कोशिश गुरुवार की रात की लेकिन भारत के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने पाक की नापाक चाल को विफल कर दिया. इसके अलावा भारत की सेना ने इस्लामाबाद, कराची से लेकर लाहौर तक में ऐसा हमला किया कि पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल फैल गया. भारत के इस कार्रवाई मेन पाक सेना का एयर डिफ़ेंस सिस्टम भी पूरी तरह तबाह हुआ है. इसके पहले भारत सरकार नें पाकिस्तान पर डिप्लोमेटिक स्ट्राइक करते हुए उसका पानी रोका फिर एयर स्ट्राइक कर उसके आतंकी ठिकानो को भारत की सेना ने ऐसा ठिकाने लगाया की अब पाकिस्तानी सांसद अपनी जान की भीख मांगते हुए रो भी दे रहे है.
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें