ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, कई महत्वपूर्ण समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

पीएम मोदी 23 से 26 जुलाई के बीच ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर होंगे, जहां दोनों ही देशों के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. इनमें ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर होंगे.

ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, कई महत्वपूर्ण समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री मोदी 23 से 26 जुलाई के बीच ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर होंगे. दोनों ही देशों के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है. इनमें ब्रिटेन के साथ व्यापार और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना है. पीएम मोदी दोनों देशों के दौरे में सबसे पहले ब्रिटेन पहुंचेंगे, जहां 23-24 जुलाई के बीच भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर होगा. उसके बाद 25 और 26 जुलाई को वह मालदीव के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी इस देश के दौरे पर आखिरी बार साल 2019 में गए थे. 

23 और 24 जुलाई को ब्रिटेन के दौरे पर होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी अगले हफ्ते 2 देशों के दौरे पर रवाना होने वाले हैं. इनमें वह ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करेंगे. यह समझौता 99% भारतीय निर्यात पर टैरिफ कम करेगा. वहीं ब्रिटिश उत्पादों जैसे व्हिस्की और कारों के लिए भारतीय बाजार में पहुंचने की राह भी काफी आसान होगी. बता दें कि भारत और ब्रिटेन के बीच इस समझौते पर पिछले तीन वर्षों से बातचीत चल रही थी, इस समझौते का उद्देश्य व्यापार बाधाओं को हटाना और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना है. यह समझौता न केवल आर्थिक रिश्तों को गहराई देगा, बल्कि सुरक्षा और रणनीतिक सहयोग को भी मजबूत करेगा. 

मालदीव के 60वें राष्ट्रीय दिवस में मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी

ब्रिटेन के दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी 25 और 26 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर मालदीव पहुंचेंगे, जहां पर वह 60वें राष्ट्रीय दिवस में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. पीएम मोदी की यात्रा मालदीव के लिए काफी अहम मानी जा रही है. वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद मुज्जू के कार्यकाल में पीएम मोदी की पहली यात्रा है. 

वर्तमान भारत-मालदीव के संबंध तनावपूर्ण 

बता दें कि पिछले कई वर्षों से भारत-मालदीव संबंधों में तनाव रहा है. इनमें इंडिया आउट अभियान और मौजूदा मालदीव सरकार की चीन समर्थक नीति के चलते दोनों देशों के रिश्ते कुछ समय के लिए तनावपूर्ण रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2019 में मालदीव की यात्रा की थी. 

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने 2024 में किया था भारत का दौरा

पिछले साल से भारत और मालदीप दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार देखने को मिले हैं, जहां राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने चुनाव के बाद अक्टूबर 2024 में भारत का दौरा किया था, जिसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की दिशा में एक संकेत माना गया था. ऐसे में अब पीएम मोदी की यह यात्रा पारस्परिक सम्मान और सहयोग की भावना को और भी ज्यादा मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें