Advertisement

खुद को ‘फकीर’ कहने वाले PM Modi के पास है करोड़ों की संपत्ति !

हाल ही में पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा भर दिया। इसी दौरान जो जानकारी सामने आई वो ये कि पीएम मोदी करोड़ों की संपत्ति के मालिक है, जानिए उनके पास क्या क्या है ?

Author
15 May 2024
( Updated: 10 Dec 2025
09:06 PM )
खुद को ‘फकीर’ कहने वाले PM Modi के पास है करोड़ों की संपत्ति !
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अकसर कुछ सवाल ज़हन में आते हैं ? मसलन उनकी सैलरी कितनी होगी ? उनका एक दिन का खर्चा कितना होगा ? वो क्या क्या खाते होंगे ? और क्या वो भी काम से इतर एक आम ज़िंदगी जीते होंगे ? इन सवालों के साथ साथ एक सवाल उनकी संपत्ति को लेकर भी होता है ? नरेंद्र मोदी का बचपन कितनी ग़रीबी में बीता है ये किसी से छिपा नहीं है । लेकिन फ़र्श से अर्श तक का सफ़र तय करने वाले नरेंद्र मोदी ने कितना कमाया ? कितनी संपत्ति जुटाई ? कितनी चल अचल प्रॉपर्टी में निवेश किया ।इन सवालों का जवाब भी हाल ही में उस वक़्त मिल गया जब पीएम ने अपना चुनावी हलफ़नामा दाखिल कर दिया।

वैसे तो पीएम की सारी संपत्ति मिलाकर लगभग 3 करोड़ के आसपास की बैठी है लेकिन ये राहुल गांधी की संपत्ति के मुक़ाबले तिनका भर है। वो कैसे ? वो हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे। देश में पिछले 10 सालों से सरकार चला रहे पीएम मोदी को लेकर अगर आपको लगता है कि अब तक वो कई सौ करोड़ जोड़ चुके होंगे तो आप ग़लत हैं । ख़ुद को फ़क़ीर बताने वाले पीएम मोदी के पास कुल संपत्ति 3 करोड़ की पाई गई है। उनके पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है, अपना कोई बंगला नहीं है ।अचल संपत्ति के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है। उनके पास क्या है और क्या नहीं जरा विस्तार से समझिए।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं पीएम मोदी ?

नक़दी- 52,990 रूपये । बैंक बचत खाते में- 80304 रूपये । एफ़डी और बचत पत्र- 2,94,74, 736 रूपये । सोने की चार अंगूठी- 45 ग्राम- 267750 । कुल चल संपत्ति- 3, 02,06, 880 (3.02 करोड़) । कोई अचल संपत्ति नहीं है ।


बात करें अगर पिछले लोकसभा चुनावों की तो पीएम ने पिछले नामांकन के दौरान गांधी नगर में एक ज़मीन का ज़िक्र किया था लेकिन कुछ महीने पहले वो भी दान में दे दी थी, इसीलिए इस बार उसका भी उल्लेख नहीं किया गया। इसके अलावा इस नामांकन पत्र में मोदी ने पत्नी के कॉलम में जसोदा बेन लिखा है, लेकिन उनकी संपत्ति के बारे में पता नहीं लिखा गया है। साल 2019 में पीएम ने शपथ पत्र में जसोदा बेन का ज़िक्र नहीं किया था।

खैर, अब मोदी की संपत्ति देखकर और सुनकर कुछ उन्हें ट्रोल करेंगे । कहेंगे कि बताओ फ़क़ीर फ़क़ीर कहकर 3 करोड़ जुटा लिए ।पीएम को ट्रोल करने से पहले जरा एक बार राहुल गांधी की नेट वर्थ भी जान लीजिए। हाल ही में राहुल ने केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया था। राहुल ने इस दौरान खुलासा किया था कि उनके पास 20 करोड़ की संपत्ति है। सोचिए 2019 में जिस राहुल ने अपनी नेटवर्थ 6 करोड़ लिखवाई थी उनकी इनकम 5 सालो में कितनी बढ़ गई कि 20 करोड़ तक जा पहुँची। विस्तार से समझिए राहुल गांधी की कुल संपत्ति।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं राहुल गांधी ?

नक़दी- 55 हज़ार रूपये ।  बैंक बचत खाते में- - 26 लाख रूपये । शेयर मार्केट में निवेश- 4.33 करोड़ । म्यूचुअल फंड में निवेश- 3.81 करोड़ रूपये । 4.2 लाख रूपये का 333.3 ग्राम सोना है। । 15, 21, 740 रूपये के गोल्ड बॉन्ड । राहुल के पास लगभग 2 करोड़ 10 लाख 13 हज़ार से ज़्यादा की बताई गई है। राहुल के पास भी गाड़ी और घर नहीं है।


मोदी के मुक़ाबले देखा जाए तो राहुल बहुत ज़्यादा अमीर हैं। राहुल की संपत्ति में कुल 28 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है जिसकी चर्चा हर तरफ़ हो रही है। बहरहाल, आप इसे लेकर क्या राय रखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें