Advertisement

पीएम मोदी ने किया करछना रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण, भारत माता की जय से गूंजा स्टेशन, अनुप्रिया पटेल ने कहा ‘रेलवे की विकसित और बदली हुई तस्‍वीर…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करछना रेलवे स्टेशन सहित 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण किया. 9.8 करोड़ रुपये की लागत से करछना स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इसे ‘रेलवे की विकसित और बदली हुई तस्‍वीर बताई.'

22 May, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
08:29 AM )
पीएम मोदी ने किया करछना रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण, भारत माता की जय से गूंजा स्टेशन, अनुप्रिया पटेल ने कहा ‘रेलवे की विकसित और बदली हुई तस्‍वीर…’
Report IANS
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करछना रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया. इस दौरान देशभर में 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. करछना रेलवे स्टेशन को 9.8 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करछना रेलवे स्टेशन सहित भारतीय रेलवे के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण किया, 'भारत माता की जय' के जयघोष से पूरा रेलवे स्टेशन गूंज उठा. यह स्टेशन तिहरीकृत रेल मार्ग का हिस्सा है और भविष्य में 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाली रेल सेवाओं से जुड़ेगा. स्टेशन पर 3 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, आधुनिक स्टेशन भवन, आरामदायक यात्री प्रतीक्षालय और विशाल सर्कुलेटिंग एरिया विकसित किया गया है. 

19 स्‍टेशन उत्तर प्रदेश के: अनुप्रिया पटेल 
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय की महत्‍वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1,300 स्‍टेशनों को विश्‍वस्‍तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इसमें से 103 बनकर तैयार हैं. जिन्हें पीएम मोदी ने देश की जनता को समर्पित किया है. 103 में से 19 स्‍टेशन उत्तर प्रदेश के हैं. इसमें से एक स्‍टेशन करछना है, जिसे करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है. अब यात्रियों को और भी बेहतर स‍ुविधाएं दी जाएंगी. रेलवे की आज एक विकसित और बदली हुई तस्‍वीर जनता के सामने आई है.

स्‍थानीय निवासियों में खुशी का माहौल
प्रयागराज के स्‍थानीय निवासी विशाल ने कहा कि पहले लोगों को प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में परेशानी होती थी. अब सब सुविधाओं से लोगों में उत्‍साह है. नए विकस‍ित करछना स्‍टेशन को देखकर मन खुश हो गया है. प्रधानमंत्री की सारी योजनाएं लोगों के हित में हैं.

स्‍थानीय महिला प्रियंका सिंह ने कहा कि हमारा देश हर दिन तरक्‍की के रास्‍ते पर बढ़ रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करछना रेलवे स्टेशन के कायाकल्‍प के लिए हम सब सरकार का बहुत आभार व्‍यक्‍त करते हैं. करछना अब पहले से अच्‍छा स्‍टेशन बन गया है. बैठने की अच्‍छी व्‍यवस्‍था और स्‍वच्‍छ पानी भी स्‍टेशन पर मिलने लगा है, शौचालय की व्‍यवस्‍था हो गई है. यह सब पहले नहीं था. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.

एक अन्य महिला ने बताया कि इस योजना के तहत करछना स्‍टेशन का कायाकल्‍प किया गया है. स्‍टेशन अब साफ और स्‍वच्‍छ हो गया है. कई अन्‍य सुविधाएं दी जा रही हैं. सामान्‍य हॉल के साथ ही एसी वेटिंग हॉल की भी सुविधा दी गई है.

मोहम्‍मद कैफीन ने कहा कि हम सब बचपन से ही इस स्‍टेशन को देखते आ रहे हैं. बड़े शहरों के स्‍टेशन के मुकाबले यहां सुविधाओं का अभाव था. लेकिन, इस योजना ने करछना का कायाकल्‍प कर दिया है. इसके लिए पीएम मोदी को बहुत धन्‍यवाद.

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और यात्री-सुविधाजनक बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी. यह पहल भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें