Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से PM मोदी ने की फोन पर बात, जाना हाल चाल, की दीर्घायु होने की कामना

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने खड़गे के स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की कामना की है. आपको बता दें कि खड़गे को बुधवार सुबह चिकित्सा उपचार के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका पेसमेकर ट्रांसप्लांट हुआ.

Author
02 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:27 AM )
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से PM मोदी ने की फोन पर बात, जाना हाल चाल, की दीर्घायु होने की कामना
PM Modi and Mallikarjun Kharge (File Photo)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की स्थिति इन दिनों नासाज चल रही है. वो बुखार और दर्द की शिकायत के बाद बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़गे से फोन पर बात कर उनका हाल-चाल जाना है. 83 वर्षीय कांग्रेस अध्यक्ष को पेसमेकर ट्रांसप्लांट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

पीएम मोदी ने की खड़गे से फोन पर बात!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "खड़गे जी से बात की. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उनके निरंतर स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं." 

खड़गे को बुधवार सुबह चिकित्सा उपचार के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका पेसमेकर ट्रांसप्लांट हुआ. कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने पुष्टि की थी कि उनके पिता, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हालत चिकित्सा प्रक्रिया के बाद स्थिर है.

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से किए गए पोस्ट में लिखा, "खड़गे जी, आप शीघ्र स्वस्थ हों. आपको शक्ति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं." वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को बेंगलुरु के रमैया मेमोरियल अस्पताल पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का हालचाल जाना.

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी खड़गे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने लिखा, "कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ईश्वर करे कि वे शीघ्र ही पूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त करें और अपनी बुद्धिमत्ता से कांग्रेस पार्टी का मार्गदर्शन करते रहें."

खड़गे के स्वास्थ्य को लेकर आई बड़ी अपडेट

आपको बता दें कि इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने बुधवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी.  

प्रियांक खड़गे ने अपनी पोस्ट में लिखा कि खड़गे का पेसमेकर प्रत्यारोपण आज सफलतापूर्वक पूरा हो गया. यह एक छोटी और मामूली प्रक्रिया थी, और प्रक्रिया के बाद उनकी हालत स्थिर है. उम्मीद है कि वह 3 अक्टूबर से अपना काम फिर से शुरू कर देंगे और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. आप सभी की चिंता, समर्थन और स्नेह के लिए हम आभारी हैं.

डॉक्टर रख रहे हैं खड़गे के स्वास्थ्य की निगरानी

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, खड़गे को मंगलवार रात को बुखार और पैर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. उनकी नियमित चिकित्सा जांच (जिसमें ईसीजी भी शामिल है) की गई और डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी. डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उनकी स्थिति स्थिर है और उनका इलाज सामान्य वार्ड में किया जा रहा है.

वरिष्ठ डॉक्टर उनकी सेहत की निगरानी कर रहे हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, खड़गे ने मंगलवार सुबह अपनी राजनीतिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रखीं और वह सामान्य दिख रहे थे. मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार चुनाव में 'वोट चोरी' के माध्यम से जीतने की कोशिश का आरोप लगाया था.

खड़गे का राजनीतिक करियर

आपको बता दें कि खड़गे ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर्नाटक से की है. वह 1972 से 2008 तक गुरमितकल विधानसभा क्षेत्र से और 2008 से 2009 तक चित्तापुर विधानसभा क्षेत्र से कर्नाटक विधानसभा के सदस्य रहे. उन्होंने 1996 से 1999 तक कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया. इसके अलावा, 2005 से 2008 तक कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रहे और विभिन्न मुख्यमंत्रियों के अधीन मंत्री के रूप में भी सेवाएं दीं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें