Advertisement

पीएम मोदी की पाकिस्तानी मुस्लिम बहन ने ओम और गणेश भगवान के डिजाइन की राखी बनाई, 31वीं बार मुंहबोले भाई के कलाई पर दिखेगा यह खास तोहफा?

पीएम मोदी की मुंहबोली पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख लगातार 31वीं बार उन्हें राखी बांधने की तैयारी कर रही है. इस बार उन्होंने भगवान गणेश और ओम के प्रतीक की डिजाइन की गई राखी बनाई है. फिलहाल वह पीएमओ के न्योते का इंतजार कर रही हैं.

06 Aug, 2025
( Updated: 06 Aug, 2025
03:53 PM )
पीएम मोदी की पाकिस्तानी मुस्लिम बहन ने ओम और गणेश भगवान के डिजाइन की राखी बनाई, 31वीं बार मुंहबोले भाई के कलाई पर दिखेगा यह खास तोहफा?

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी मुस्लिम बहन कमर मोहसिन शेख लगातार 31वीं बार राखी बांधने को तैयार हैं. भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते में पिछले 30 वर्षों से उन्होंने अपना यह फर्ज निभाया है. ऐसे में इस साल भी उन्होंने अपने मुंहबोले भाई के लिए भगवान गणेश और ओम के प्रतीक वाली डिजाइन की गई 4 राखियां बनाई है. फिलहाल वह बेसब्री से पीएमओ के न्योते का इंतजार कर रही हैं. कमाल की बात यह है कि भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कई वर्षों से चल रहे तनाव के बाद भी पीएम मोदी का इस पाकिस्तानी मुस्लिम बहन के साथ रिश्ता मजबूती के साथ बना हुआ है.

क्या कहा मोहसिन शेख ने? 

रक्षाबंधन त्योहार से पहले खुद अपने हाथों से तैयार की गई राखी पर कमर मोहसिन शेख ने कहा कि 'मैं हर साल खुद ही राखी बनाती हूं और वही राखी बनाती हूं, जो उन्हें पसंद आती है.' उन्होंने यह कहा कि वह पीएम मोदी को तब से जानती हैं, जब वह प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि संघ के एक कार्यकर्ता थे.'

पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी

उन्होंने बताया कि 'पीएम मोदी से उनकी पहली मुलाकात बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद रहे दिलीप संघानी के घर पर हुई थी. उस समय नरेंद्र मोदी भी दिल्ली में थे. उस दौरान उन्होंने मुझसे हाल-चाल पूछते हुए कहा था कि बहन कैसी हो, तभी से मैंने उन्हें राखी बांधनी शुरू की.'

गुजरात के मुख्यमंत्री बनने पर की थी दुआ 

कमर मोहसिन शेख ने आगे बताया कि 'उन्होंने एक बार प्रधानमंत्री मोदी के लिए दुआ की थी कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने. उस दौरान वह मुस्कुरा दिए थे. मेरी यह दुआ जब पूरी हुई, तो फिर अगली बार मैंने उनके प्रधानमंत्री बनने की दुआ की और कहा कि आप देश का नाम रोशन करें.'

पीएम मोदी के लिए काफी लकी है कमर मोहसिन शेख 

पीएम मोदी की पाकिस्तानी मुस्लिम बहन ने जब-जब उनके लिए दुआ मांगी है, तब-तब वह कबूल हुई है. उन्होंने कहा कि 'तीसरी बार उनकी दुआ सच साबित हुई. हालांकि, उन्होंने इस बात का दुख जताया कि पिछले साल वह दिल्ली नहीं जा पाई थी, लेकिन उन्हें इस बार उम्मीद है कि पीएमओ की तरफ से न्योता जरूर मिलेगा और वह राखी बांधकर आएंगी.

कौन हैं कमर मोहसिन शेख?

यह भी पढ़ें

बता दें कि कमर मोहसिन शेख का जन्म पाकिस्तान के कराची शहर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. साल 1981 में उनकी शादी अहमदाबाद के रहने वाले मोहसिन शेख से हुई. उसके बाद वह भारत में आकर बस गईं. मोहसिन पेशे से पेंटर हैं. शेख की पीएम मोदी से मुलाकात 35 साल पहले 1990 में हुई थी और तब से वह उन्हें जानती हैं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें