Advertisement

चौथी बार UK यात्रा पर PM मोदी, किंग चार्ल्स से करेंगे मुलाकात, व्यापार-अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्रिटेन (यूके) और मालदीव की द्विपक्षीय यात्रा पर रवाना हुए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के साथ संबंधों को और मजबूत करेगी और इसके ठोस परिणाम सामने आएंगे.

Author
23 Jul 2025
( Updated: 09 Dec 2025
12:55 PM )
चौथी बार UK यात्रा पर PM मोदी, किंग चार्ल्स से करेंगे मुलाकात, व्यापार-अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चौथी ब्रिटेन यात्रा पर रवाना हो गए हैं. इस यात्रा के दौरान उनका फोकस भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप देने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा करने पर रहेगा. विशेष रूप से, ब्रिटेन में खालिस्तानी चरमपंथियों की बढ़ती गतिविधियों का मुद्दा भी चर्चा के केंद्र में रहने की उम्मीद है.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से भी होगी. सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने, व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग और भारतीय प्रवासी समुदाय से जुड़े मसलों पर भी व्यापक वार्ता होगी.

विदेश सचिव ने दी कार्यक्रम की जानकारी
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि 23 से 24 जुलाई को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ चर्चा के लिए ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. वह राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे. भारत और ब्रिटेन, दोनों के व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की भी योजना है. दोनों देश व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर भी चर्चा करेंगे और इसमें व्यापार, अर्थव्यवस्था, तकनीक, अविष्कार, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों को लोगों से संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी. पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी.  

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर
भारत और ब्रिटेन के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर 24 जुलाई को आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर किए जाएंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी लंदन में मौजूद रहेंगे.
इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. समझौते के तहत भारत के लिए चमड़ा, जूते और कपड़े जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों के निर्यात पर कर हटाने का प्रस्ताव है. वहीं ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों के आयात को सस्ता करने का रास्ता भी खुल सकता है.
इस समझौते के जरिए भारत और ब्रिटेन की सरकारों ने वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर लगभग 120 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. यह समझौता न केवल व्यापारिक संबंधों को प्रगाढ़ करेगा, बल्कि रोजगार, तकनीक और निवेश के नए अवसर भी पैदा करेगा.

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर
24 जुलाई को भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी लंदन में रहेंगे. व्यापार समझौते में श्रम-प्रधान उत्पादों जैसे चमड़ा, जूते और कपड़ों के निर्यात पर कर हटाने का प्रस्ताव है, जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता करने का प्रस्ताव है, ताकि 2030 तक दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार दोगुना होकर 120 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सके.

ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक 
ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक है, जिसका कुल एफडीआई 36 अरब डॉलर है. दिलचस्प बात यह है कि भारत भी ब्रिटेन में एक प्रमुख निवेशक है, जिसका कुल एफडीआई लगभग 20 अरब डॉलर है. मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष के साथ भारत-ब्रिटिश द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे. भगोड़ों अपराधियों के प्रत्यर्पण पर उन्होंने कहा, हम एक-दूसरे के संपर्क में हैं. तहव्वुर राणा जैसे अन्य लोगों का प्रत्यर्पण कैसे हो सकता है इस पर भी चर्चा होगी. 

बीते एक साल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से दो बार मिले पीएम मोदी
भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों को नई दिशा देने की कोशिशों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच बीते एक साल में दो बार आमने-सामने मुलाकात हो चुकी है.
पहली बार दोनों नेता नवंबर 2024 में ब्राजील में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे, जबकि दूसरी मुलाकात जून 2025 में G-7 शिखर सम्मेलन के अवसर पर हुई. इन बैठकों में आपसी सहयोग, व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई थी.
इन आमने-सामने बैठकों के अलावा, दोनों नेताओं के बीच कई बार टेलीफोन पर संवाद भी हुआ है, जिससे यह संकेत मिलता है कि भारत-ब्रिटेन संबंधों में लगातार मजबूती और निकटता आ रही है—विशेषकर मुक्त व्यापार समझौते (FTA) जैसे अहम मुद्दों पर.

मालदीव की भी यात्रा करेंगे
ब्रिटेन के बाद पीएम मोदी मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे, जो 25-26 जुलाई, 2025 तक होगी. प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु के आमंत्रण पर मालदीव जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की यह मालदीव की तीसरी यात्रा होगी. पीएम मोदी की यह मालदीव यात्रा, मालदीव में राष्ट्रपति मोइजु के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का दौरा होगा.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें