Advertisement

पीएम मोदी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से की मुलाकात, SCO में जिनपिंग से मिलने का किया ऐलान

देश की राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की है. SCO बैठक से ठीक पहले इस मुलाकात को भारत और चीन के बीच संबंधों को और भी ज्यादा मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

19 Aug, 2025
( Updated: 19 Aug, 2025
11:43 PM )
पीएम मोदी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से की मुलाकात, SCO में जिनपिंग से मिलने का किया ऐलान

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की है. यह मुलाकात भारत और चीन के रिश्तों में सुधार के लिए काफी अहम साबित होने वाली है. इस मुलाकात की तस्वीर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X से शेयर की है. पीएम मोदी ने इस दौरान घोषणा की है कि SCO में होने वाली बैठक का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे. 

पीएम मोदी ने चीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात 

देश की राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की है. SCO बैठक से ठीक पहले इस मुलाकात को भारत और चीन के बीच संबंधों को और भी ज्यादा मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए X पर लिखा है कि "पिछले साल कजान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मेरी मुलाकात के बाद से, भारत-चीन संबंधों ने एक-दूसरे के हितों और संवेदनशीलता के सम्मान के साथ निरंतर प्रगति की है. मैं शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान तियानजिन में होने वाली हमारी अगली मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. भारत और चीन के बीच स्थिर, विश्वसनीय और रचनात्मक संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति एवं समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देंगे."

SCO मीटिंग का बेसब्री से इंतजार 

पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए बताया है कि 'पिछले साल कजान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी मुलाकात के बाद से भारत-चीन संबंधों में स्थिरता और प्रगति देखी गई है. हम SCO समिट के दौरान चीनी राष्ट्रपति के साथ मीटिंग का इंतजार कर रहे हैं.' 

दोनों देशों के बीच बढ़ रहा सहयोग

पीएम मोदी की चीन के विदेश मंत्री से हुई मुलाकात भारत और चीन के बीच बढ़ते सहयोग और आपसी विश्वास को दर्शा रही है. दोनों ही देश एशिया की दो बड़ी शक्तियां हैं और यह मुलाकात न सिर्फ संबंधों में सुधार बल्कि द्विपक्षीय स्तर, क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. 

SCO शिखर सम्मेलन में कई मुद्दों पर नजर

पीएम मोदी ने SCO यानी शंघाई शिखर सम्मेलन का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनके और चीनी नेतृत्व के बीच एक और मुलाकात तय है. यह दोनों ही देशों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मंच है. इस सम्मेलन में दोनों ही देश सक्रिय भूमिका निभाएंगे. इनमें सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर अहम चर्चा होगी. इसके अलावा इन सभी विषयों पर दोनों ही देश मिलकर आपसी सहयोग के जरिए काम करेंगे. 

भारत और चीन के बीच संबंधों में सुधार

यह भी पढ़ें

पिछले कुछ वर्षों के अंदर भारत और चीन के संबंध उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरे हैं. इनमें पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. हालांकि, हाल के वर्षों में दोनों ही देश अपने रिश्तों को सुधारने और तनाव को कम करने की दिशा में अहम कदम उठाए हैं. इसकी पहली झलक कजान में हुई पिछली मुलाकात में देखने को मिली. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें