Advertisement

PM मोदी ने किया WAVES Summit 2025 का उद्घाटन, कहा- भारत में क्रिएटिविटी की लहर, क्रिएटर्स ला रहे देश की अर्थव्यवस्था में नई वेव

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुए वेव्स 2025' सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस सम्मलेन में बॉलीवुड के शाहरुख खान, अनुपम खेर, आमिर खान और रणबीर कपूर समेत कई अभिनेता और अभिनेत्री शामिल हुए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों के कलाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं.

PM मोदी ने किया WAVES Summit 2025 का उद्घाटन, कहा- भारत में क्रिएटिविटी की लहर, क्रिएटर्स ला रहे देश की अर्थव्यवस्था में नई वेव
भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ग्लोबल स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 'वेव्स 2025' सम्मेलन आयोजन किया गया. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुए वेव्स 2025' सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस सम्मलेन में बॉलीवुड के शाहरुख खान, अनुपम खेर, आमिर खान और रणबीर कपूर समेत कई अभिनेता और अभिनेत्री शामिल हुए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों के कलाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं. एक तरह से आज यहां वैश्विक प्रतिभा और वैश्विक रचनात्मकता के एक ईको-सिस्टम की नींव रखी जा रही है. 

वेव्स जैसे मंच देश की आवश्यकता 

पीएम मोदी ने आगे कहा- ''वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट यानी वेव्स.. ये सिर्फ एक ऐक्रोनिम नहीं है। ये एक वेव है- संस्कृति की, रचनात्मकता की. वेव्स एक ऐसा वैश्विक मंच है, जो आप जैसे हर कलाकार, हर निर्माता का है. जहां हर कलाकार, हर युवा एक नई योजना के साथ रचनात्मक दुनिया के साथ जुड़ेगा. आज 1 मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई, 1913 को भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी, इसके निर्माता दादासाहेब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्मजयंती थी. बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है.''

डाक टिकट से याद किए जाएंगे दिग्गज कलाकार   

पीएम मोदी ने आगे कहा- ''आज वेव्स में इस मंच पर हमने भारतीय सिनेमा के अनेक दिग्गजों को डाक टिकट के माध्यम से याद किया है. बीते वर्षों में मैं कभी गेमिंग वर्ल्ड, कभी म्यूजिक की दुनिया के लोगों से, फिल्म मेकर्स से मिला, कभी स्क्रीन पर चमकने वाले चेहरों से मिला. इन चर्चाओं में अक्सर भारत की रचनात्मकता, सृजनात्मक क्षमता और वैश्विक सहयोग की बातें उठती थीं. लाल किले से मैंने 'सबका प्रयास' की बात कही है. आज मेरा ये विश्वास और पक्का हो गया है कि आप सभी का प्रयास आने वाले वर्षों में वेव्स को नई ऊंचाई देगा.''वेव्स समिट 2025 में, पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा की 5 दिग्गज हस्तियों: गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर स्मारक डाक टिकट भी लॉन्च किया.

अभिनेता जैकी श्रॉफ WAVES 2025-विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में शामिल हुए. उन्होंने कहा, "यह दुनिया के लिए एकजुट होने का एक शानदार अवसर है. इसका आयोजन पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा है." "मैं पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हर कोई इससे दुखी है." 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें