Advertisement

PM मोदी ने INS विक्रांत पर जवानों संग मनाई दिवाली, कहा- आपका साहस ही इन जहाजों-पनडुब्बियों को असली ताकतवर बनाता है

PM Modi celebrates Diwali: हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस बार वो गोवा के तट पर नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे. उन्होंने आईएनएस विक्रांत का दौरा भी किया.

Author
20 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:45 AM )
PM मोदी ने INS विक्रांत पर जवानों संग मनाई दिवाली, कहा- आपका साहस ही इन जहाजों-पनडुब्बियों को असली ताकतवर बनाता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की बागडोर संभाली है, तब से वह हर साल जवानों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं. इस बार भी पीएम मोदी गोवा तट पर भारतीय नौसेना के जवानों के साथ मनाने पहुंचे. प्रधानमंत्री ने कारवार के तट पर INS विक्रांत का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को भी संबोधित भी किया.

'शक्तियों का प्रतीक विशालकाय INS विक्रांत'

अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने कहा कि आज का दिन अद्भुत है. ये दृश्य अविस्मरणीय है. आज मेरे पास एक तरफ समंदर है, तो दूसरी तरफ मां भारती के वीर जवानों की ताकत है. आज एक तरफ मेरे पास अनंत क्षितिज, अनंत आकाश है तो दूसरी ओर अनंत शक्तियों का प्रतीक विशालकाय INS विक्रांत है. समुद्र के जल पर सूर्य की किरणों की चमक, वीर सैनिकों द्वारा जलाए गए दिवाली के दीयों के समान है. पीएम मोदी ने आईएनएस विक्रांत की तारीफ करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बताया.

'विक्रांत का नाम ही छीन लेता है दुश्मनों का चैन'

पीएम मोदी ने कहा कि जिस दिन देश को स्वदेशी आईएनएस विक्रांत मिला था, उसी दिन नौसेना ने गुलामी के एक बड़े प्रतीक का त्याग कर दिया था. नेवी ने छत्रपति शिवाजी की प्रेरणा से नया ध्वज अपनाया था. हमारा विक्रांत आज आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रतीक है. विक्रांत का नाम ही दुश्मनों का चैन छीन लेता है. यह जहाज महासागर को चीरता हुआ भारत की ताकत और सैन्य क्षमता का प्रतिबिंब है.

पीएम मोदी ने कहा कि जब आईएएनएस विक्रांत देश को सौंपा जा रहा था, तब मैंने कहा था कि विक्रांत विराट और विशिष्ट है. यह केवल एक युद्धपोत नहीं, बल्कि यह 21वीं सदी के भारत के परिश्रम और प्रभाव का परिणाम है.

PM मोदी ने INS Vikrant पर बिताई गई रात का अनुभव बताया

पीएम मोदी ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि इस बार मैं दिवाली का पर्व नौसेना के वीर जवानों के बीच मना रहा हूं. उन्होंने कहा कि कल आईएनएस विक्रांत पर बिताई गई रात को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मैंने आप सभी में अपार ऊर्जा और उत्साह देखा. कल जब मैंने आपको देशभक्ति के गीत गाते देखा और जिस तरह से आपने अपने गीतों में ऑपरेशन सिंदूर का वर्णन किया, युद्ध के मैदान में खड़े एक जवान के अनुभव को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.

हर पल मैंने कुछ न कुछ सीखा

जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- 

मैं सैन्य साजो-सामान की ताकत देख रहा था. ये विशाल जहाज, हवा से भी तेज चलने वाले विमान, ये पनडुब्बियां, ये अपने आप में प्रभावशाली हैं, लेकिन इन्हें चलाने वालों का साहस ही इन्हें असली ताकतवर बनाता है. ये जहाज भले ही लोहे के बने हों, लेकिन जब आप इन पर सवार होते हैं, तो ये सशस्त्र सेनाओं की जीवंत, सांस लेती हुई शक्ति बन जाते हैं. मैं कल से आपके साथ हूं. हर पल मैंने कुछ न कुछ सीखा है. जब मैं दिल्ली से निकला था, तो सोचा था कि मैं इस पल को खुद जीऊंगा. लेकिन आपकी मेहनत, तपस्या और समर्पण इतने ऊंचे स्तर पर है कि मैं इसे सही मायने में जी नहीं पाया. हालांकि, मुझे इसकी समझ जरूर मिली. मैं बस कल्पना कर सकता हूं कि इस जीवन को सही मायने में जीना कितना मुश्किल होगा.

PM मोदी ने सेना की आत्मनिर्भरता पर दिया जोर

पीएम मोदी ने सेना की आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि जब दुश्मन सामने हो, जब युद्ध की आशंका हो तब जिसके पास अपने दम पर लड़ाई लड़ने की ताकत हो उसका पलड़ा हमेशा भारी रहता है. सेनाओं के सशक्त होने के लिए उनका आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है. 

ये वीर जवान इसी मिट्टी में पैदा हुए हैं, इसी मिट्टी में पले हैं. जिस मां की गोद से उन्होंने जन्म लिया है, वो मां भी इसी मिट्टी में पली-बड़ी है और इसलिए इस मिट्टी के लिए मरने के लिए, इस मिट्टी के मान-सम्मान के लिए अपने आप को खपा देने की वो प्रेरणा रखते हैं.

जो ताकत आपके भारतीय होने में है, जो ताकत आपका भारत की मिट्टी से जुड़े होने में जुड़ी हुई है वैसे ही हमारा हर औजार, शस्त्र, हर पुरजा जैसे-जैसे भारतीय होते जाएगा, हमारी ताकत को चार-चांद लग जाएंगे.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें