Advertisement

‘सुशीला कार्की का आना महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण’ मणिपुर से नेपाल के लिए PM मोदी का ‘दोस्ती’ भरा संदेश

हिंसा की जद में आए पड़ोसी देश नेपाल को PM मोदी ने अपना करीबी दोस्त बताया. मणिपुर में अपने संबोधन में PM ने नेपाल और भारत के रिश्तों पर बात की. उन्होंने कहा, मणिपुर की इस धरती से मैं नेपाल के मेरे साथियों से भी बात करूंगा.

Author
13 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:23 AM )
‘सुशीला कार्की का आना महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण’ मणिपुर से नेपाल के लिए PM मोदी का ‘दोस्ती’ भरा संदेश

मणिपुर में हिंसा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार यहां पहुंचे. उन्होंने राजधानी इंफाल से मणिपुर को बड़ी सौगात दी. साथ ही मणिपुर के लोगों के साथ हमेशा खड़े रहने का वादा भी किया. इस दौरान PM मोदी ने मणिपुर से पड़ोसी देश नेपाल को बड़ा संदेश दिया और दोनों देशों की साझा विरासत के बारे में याद दिलाया. 

हिंसा की जद में आए पड़ोसी देश नेपाल को PM मोदी ने अपना करीबी दोस्त बताया. मणिपुर में अपने संबोधन में PM ने नेपाल और भारत के रिश्तों पर बात की. उन्होंने कहा, मणिपुर की इस धरती से मैं नेपाल के मेरे साथियों से भी बात करूंगा. हिमालय की गोद में बसा नेपाल भारत का एक मित्र है. करीबी दोस्‍त है. हम साझा इतिहास से जुड़े हैं, आस्‍था से जुड़े हैं.

मणिपुर से PM नेे सुशीला कार्की को दी बधाई 

इंफाल से PM ने नेपाल के लिए मित्रता भरा संदेश भेजा. उन्होंने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को भी बधाई दी. PM मोदी ने कहा, 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं श्रीमती सुशीला जी को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि वह नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी. 
अपने संबोधन में PM मोदी ने सुशीला कार्की के नेतृत्व को महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण माना.

उन्होंने कहा, नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला जी का आना, महिला सशक्तिकरण का बहुत उत्तम उदाहरण है. मैं नेपाल में ऐसे हर एक व्यक्ति की सराहना करूंगा जिसने ऐसे अस्थिरता भरे माहौल में भी लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा है. साथ ही अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाली सुशीला कार्की को भी बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल साझा इतिहास और आस्‍था से जुड़े हैं.

आंदोलन के बाद नेपाल की सत्ता हिली

नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के बाद उग्र प्रदर्शन देखने को मिले थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्‍तीफा दे दिया था और अंतरिम पीएम के रूप में सुशीला कार्की ने शपथ ली है. इस हिंसक विरोध के बीच आंदोलनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट से लेकर राष्ट्रपति भवन और कई सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया. 

नेपाल में हिंसा कितने लोगों की मौत? 

नेपाल में विरोध प्रदर्शन, हिंसा और पुलिस कार्रवाई में अब तक 51 लोगों की मौत हो गई. प्रदर्शनकारियों ने यहां कई सरकारी बिल्डिंग आग के हवाले कर दी. नेपाल में उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर बैन का फैसला वापस ले लिया गया, लेकिन ओली सरकार को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. 

मणिपुर को PM मोदी की बड़ी सौगात 

PM मोदी इंफाल के साथ साथ मणिपुर के चुराचांदपुर भी पहुंचे. यहां उन्होंने 7,300 करोड़ और इंफाल में 1,200 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन किया. PM ने चुराचांदपुर में हिंसा पीड़ितों से भी मुलाकात की. गौरतलब है कि मणिपुर में मई 2023 में हिंसा भड़कने के बाद PM मोदी का यह पहला दौरा है. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें