Advertisement

पीएम मोदी कुवैत के सबसे सर्वोच्च सम्मान "द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर" से नवाजे गए

कुवैत ने पीएम मोदी के दौरे के आखिरी दिन उन्हें देश के सबसे बड़े सम्मान "द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर" से नवाजा है। उन्हें बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पीएम मोदी कुवैत के सबसे सर्वोच्च सम्मान "द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर" से नवाजे गए
प्रधानमंत्री मोदी का आज कुवैत दौरे का आखिरी दिन है। करीब 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस देश के दौरे पर है। मोदी के स्वागत में कुवैत ने कोई कोर- कसर नहीं छोड़ी। उनका रेड कार्पेट स्वागत हुआ। मोदी ने भारतीय सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने भारतीय मूल के प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की। उनके साथ समय बिताया और चाय नाश्ता किया। कुवैत ने मोदी की भारत रवानगी से पहले देश के सबसे सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को किसी देश के द्वारा दिया गया यह 20वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है।

कुवैत के सबसे बड़े सम्मान "द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर" से नवाजे गए पीएम मोदी


कुवैत में पीएम मोदी के दौरे के आखिरी दिन उन्हें कुवैत के सबसे बड़े सम्मान "द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर" से नवाजा गया है। उन्हें बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बायन पैलेस कुवैत की सत्ता का प्रतीक माना जाता है। यहां कई देशों के दूतावास है। कुवैत द्वारा यह ऑर्डर मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों,विदेशी संप्रभुओं और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है। इससे पहले बिल क्लिंटन,प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे कई विदेशी नेता भी इस सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। 

दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में होंगे समझौते 


प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा दोनों देशों के लिए एक नया अवसर लेकर आया है। दोनों देशों के बीच कई तरह के समझौते होने की उम्मीद है। इस समय भारत खाड़ी देशों के साथ रिश्तों को मजबूत करने पर लगा है। इस दौरे पर मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ मुलाकात की। इनमें भारत और कुवैत के बीच विशेष रूप से व्यापार,निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में संबंधों को गति प्रदान करने पर चर्चा हुई। यहां भारतीय समुदाय इस देश का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें