योगी का अपमान अयोध्यावालों से नहीं हुई बर्दाश्त ! शिवसेना को खूब सुनाई !

देश दुनिया के किसी भी कोने में कुछ भी हो जाए लेकिन अगर किसी ने योगी का अपमान कर दिया या फिर कुछ कह दिया, मजाल है यूपी की जनता इसे बर्दाश्त कर जाए ? इसी से आहत होकर और योगी के अपमान का बदला लेने के लिए ये शख़्स उद्धार वाली शिवसेना को जमकर खरी खोटी सुनाता हुआ नज़र आया।

Author
22 Nov 2024
( Updated: 09 Dec 2025
08:56 PM )
योगी का अपमान अयोध्यावालों से नहीं हुई बर्दाश्त ! शिवसेना को खूब सुनाई !
अभी अभी आपने जिस शख़्स को सुना उसका किसी राजनीतिक दल से ताल्लुक़ नहीं है, ना ही ये शख़्स महाराष्ट्र का रहने वाला है, फिर भी शिवसेना को लेकर इनकी पूरी पकड़ है, वजह जानते हैं क्या है ? वजह है महाराष्ट्र से एक ऐसा बयान आना जिसमें योगी आदित्यनाथ को जोकर कह दिया गया था। देश दुनिया के किसी भी कोने में कुछ भी हो जाए लेकिन अगर किसी ने योगी का अपमान कर दिया या फिर कुछ कह दिया, मजाल है यूपी की जनता इसे बर्दाश्त कर जाए ? इसी से आहत होकर और योगी के अपमान का बदला लेने के लिए ये शख़्स उद्धार वाली शिवसेना को जमकर खरी खोटी सुनाता हुआ नज़र आया।


दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान जिस तरह से नेताओं ने एक दूसरे को लेकर विवादित बयान दिये उसने राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा बटोरी। इसी बीच उद्धव वाली शिवसेना के सीनियर लीडर संजय राउत तो सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान से ऐसे बौखलाए कि उन्हें जोकर तक कह गये। मतलब संजय राउत जो ख़ुद सत्ता से बाहर हैं, दोबारा सत्ता में आएँगे भी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता वो उस मुख्यमंत्री का अपमान कर रहे हैं जिसे दो बार प्रदेश की जनता ने चुना और सिंहासन पर बिठाया। जिस योगी को मोदी के बाद अगला प्रधानमंत्री कहा जाने लगा है, उसे ये जोकर बता रहे हैं। ज़ाहिर है यूपी की जनता से ये अपमान बर्दाश्त नहीं हुआ।

ऐसे में जब NMF News के संवाददाता विवेक पांडेय अयोध्या वालों के बीच पहुंचे और संजय राउत के इस बयान पर उनकी राय लेने लगे तो इस शख्स ने पानी पी पीकर संजय के साथ साथ पूरी शिवसेना को कोसना शुरू कर दिया। अयोध्यावासी का कहना था कि जिन्होंने खुद बाल ठाकरे के सिद्धातों से समझौता कर लिया वो अपनी पार्टी का नाम भी मुल्ला सेना ही रख लें।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें