Advertisement

झारखंड में 10 लाख का इनामी नक्सली पप्पू लोहरा ढेर, सुरक्षाबलों ने लातेहार के ईचाबार जंगल में किया एनकाउंटर, माओवादी भी खाते थे खौफ

झारखंड पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयबी मिली है, पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर लातेहार जिले के ईचाबार जंगल में 10 लाख के इनामी जेजेएमपी के प्रमुख पप्पू लोहरा और उसके साथी प्रभात को मुठभेड़ में मार गिराया है.

24 May, 2025
( Updated: 24 May, 2025
04:03 PM )
झारखंड में 10 लाख का इनामी नक्सली पप्पू लोहरा ढेर, सुरक्षाबलों ने लातेहार के ईचाबार जंगल में किया एनकाउंटर, माओवादी भी खाते थे खौफ
Google/File Photo
झारखंड के लातेहार पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन्म मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का प्रमुख पप्पू लोहरा उर्फ सोमदेव लोहरा को मुठभेड़ में मार गिराया है. पप्पू पर पलामू, गढ़वा और लातेहर में दर्जनों नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था. झारखंड सरकार ने पप्पू लोहरा पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था. 

पुलिस मुठभेड़ को लेकर जो शुरुआती जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, लातेहार थानाक्षेत्र के ईचाबार जंगल में शनिवार की सुबह पुलिस ने घेराबंदी कर 10 लाख इनामी पप्पू लोहरा और 5 लाख इनामी नक्सली सबजोनल कमांडर प्रभात गंझू कर मार गिराया है. इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है. जिसे शुरुआती इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. पप्पू लोहरा के संगठन का झारखंड के कई क्षेत्रों में लगातार दबदबा बढ़ता जा रहा है. कई बड़ी नक्सली घटनाओं को पप्पू लोहरा ने अंजाम दिया. उसका खौफ इतना था कि जिस इलाके में पप्पू की मौजूदगी होती थी, उस इलाके में किसी दूसरे नक्सली संगठन का दस्ता नहीं चलता था. उसके खौफ के कारण राज्य में माओवादी गतिविधि बेहद कमजोर हो गई थी.

एसपी के नेतृत्व में चला अभियान 

पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि पप्पू अपने साथियों के संग ईचाबार जंगल में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इसके बाद लातेहार के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में उसकी गिरफ़्तारी के लिए विशेष टीम ने अभियान चलाया. इस अभियान में झारखंड पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे. पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा जंगल में शुरू किए गए सर्च अभियान के दौरान उग्रवादियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसपर पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई. इस दौरान पप्पू और उसका साथी प्रभात की गोली लगने से मौक़े पर मौत हो गई. 

दर्जनों हत्या का आरोपी था पप्पू लोहरा 

पुलिस ने जिस पप्पू लोहरा को मुठभेड़ में मार गिराया है. उस पर पलामू, गढ़वा और लातेहार में पुलिस समेत दर्जनों लोगों की हत्या का आरोप था. सितंबर 2021 में पप्पू लोहरा के साथ हुई मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए थे. इसके साथ मुठभेड़ में माओवादी टीएसपीसी समेत कई लोग मारे गए थे. ऐसी ही घटनाओं के चलते पप्पू का दबदबा बढ़ता जा रहा था, जो झारखंड पुलिस के लिए बड़ी चिंता थी. 

AK-47 लेकर चलता था पप्पू 

पप्पू लोहरा अपने साथ हर वक्त अपने साथ AK-47 रखता था. पुलिस ने पप्पू का एनकाउंटर ईचाबार जंगल में किया जो उसके गांव के काफी नजदीक है. झारखंड की पुलिस पिछले कई वर्षों से उसकी तलाश कर रही थी. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें