बॉर्डर पार कर राजस्थान पहुंची पाकिस्तानी महिला,जानें वापस जाने से क्यों डर रही है?
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर उस समय हलचल मच गई जब एक पाकिस्तानी महिला ने अवैध रूप से भारतीय सीमा पार कर प्रवेश कर लिया। बीएसएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया, लेकिन महिला ने पाकिस्तान वापस लौटने से साफ इंकार कर दिया। उसने कहा कि यदि उसे वापस भेजा गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है।
17 Mar 2025
(
Updated:
10 Dec 2025
03:40 PM
)
Follow Us:
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सोमवार सुबह उस समय हलचल मच गई जब सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी महिला को हिरासत में लिया। महिला ने अवैध रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया था और पकड़े जाने के बाद उसने पाकिस्तान लौटने से इनकार कर दिया। महिला का दावा है कि अगर वह पाकिस्तान वापस जाती है तो उसकी जान को खतरा है।
कैसे हुई महिला की गिरफ्तारी?
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, यह महिला सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ स्थित विजेता चौकी के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुई। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। महिला के पास से एक मोबाइल फोन और कुछ आभूषण बरामद किए गए हैं। जब अधिकारियों ने महिला से पूछताछ की तो उसने अपना नाम हुमारा (33) बताया और कहा कि वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि उसके पति का नाम वसीम है और उसके माता-पिता कराची में रहते हैं।
पूछताछ के दौरान महिला ने भारत में शरण लेने की इच्छा जताई। उसने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि यदि उसे वापस पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। हालांकि, उसने इस खतरे की स्पष्ट वजह नहीं बताई है। बीएसएफ अधिकारियों ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और इस घटना की पूरी जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को यह संदेह है कि कहीं यह कोई साजिश तो नहीं। खुफिया ब्यूरो (IB), CID और स्थानीय पुलिस को भी इस मामले की जांच में लगाया गया है।
हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि महिला की भारत में एंट्री महज एक संयोग है या इसके पीछे कोई बड़ा मकसद है, इसकी जांच की जा रही है। बीएसएफ और स्थानीय पुलिस मिलकर महिला से गहन पूछताछ कर रही हैं।
सीमा पार से अवैध रूप से आने वाले लोगों की कड़ी जांच की जाती है, क्योंकि कई बार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए इस तरह के तरीकों का इस्तेमाल करती है। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है।
महिला के दावे की सच्चाई क्या?
महिला का दावा है कि उसे पाकिस्तान में जान का खतरा है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को यह भी समझना होगा कि क्या वह सच बोल रही है या यह कोई बड़ी साजिश का हिस्सा है। इस मामले में भारत सरकार क्या निर्णय लेगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। वैसे आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जब पाकिस्तान से कोई व्यक्ति अवैध रूप से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ हो। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। 2022 में, एक पाकिस्तानी नागरिक को राजस्थान में गिरफ्तार किया गया था, जिसने दावा किया था कि वह भारत में बेहतर जीवन की तलाश में आया था। 2023 में, एक पाकिस्तानी किशोरी गलती से बॉर्डर पार कर भारत में आ गई थी, जिसे बाद में पाकिस्तान भेज दिया गया।
फिलहाल, हुमारा को बीएसएफ की हिरासत में रखा गया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि वह किस मकसद से भारत आई थी और क्या वाकई उसकी जान को खतरा है या यह किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है। सरकार इस मामले में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए जल्द ही कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। यदि महिला की कहानी सच साबित होती है तो उसे शरण दी जा सकती है, लेकिन यदि उसके पीछे कोई संदिग्ध मंशा पाई गई तो उसे वापस पाकिस्तान भेजा जा सकता है।
भारत-पाकिस्तान सीमा हमेशा से संवेदनशील रही है। इस तरह की घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती खड़ी कर देती हैं। अब देखना यह होगा कि जांच में क्या सामने आता है और सरकार इस महिला के भविष्य को लेकर क्या फैसला लेती है।
Source- IANS
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें