तालिबान के साथ पाकिस्तान ने बिगाड़े रिश्ते, अब सर पकड़ कर बैठे Shehbaz Sharif

बीते दिनों में पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच कई बार टकराव की स्थिति बनी है. इस बीच तालिबान ने डूरंड लाइन के करीब कई नई सैन्य चौकियों का निर्माण किया है. इन चौकियों से वे पाकिस्तानी सैनिकों को उकसा रहे हैं…इस खूंखार होते बॉर्डर विवाद में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पास बॉर्डर पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच हुई भीषण झड़प में हाल ही में अफगान तालिबान के आठ जवान मारे गए थे मरने वालों में दो कमांडर स्‍तर के अधिकारी भी शामिल हैं।

Author
13 Sep 2024
( Updated: 06 Dec 2025
05:25 PM )
तालिबान के साथ पाकिस्तान ने बिगाड़े रिश्ते, अब सर पकड़ कर बैठे Shehbaz Sharif

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बॉर्डर पर सब कुछ ठीक नहीं है। अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने लगा था, लेकिन अब दोनों मुल्क जंग की कगार पर पहुंचते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों में पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच कई बार टकराव की स्थिति बनी है। इस बीच तालिबान ने डूरंड लाइन के करीब कई नई सैन्य चौकियों का निर्माण किया है। इन चौकियों से वे पाकिस्तानी सैनिकों को उकसा रहे हैं। इस खूंखार होते बॉर्डर विवाद में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पास बॉर्डर पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच हुई भीषण झड़प में हाल ही में अफगान तालिबान के आठ जवान मारे गए थे। मरने वालों में दो कमांडर स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।

ऐसा लग रहा है कि बॉर्डर विवाद में पाकिस्तान की सेना आग से खेलने का प्रयास कर रही है। कहीं ऐसा न हो कि तालिबान के आठ जवानों के बदले उन्हें बॉर्डर पर 80 जवान गंवाने पड़ें। दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ लंबे समय से सीमा विवाद में उलझे हैं। बीच-बीच में बॉर्डर पर दोनों सेनाओं में इक्‍का-दुक्का हिंसक घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब तालिबान ने इतनी बड़ी संख्या में अपने जवानों को पाकिस्तान के साथ झड़प के दौरान खोया है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच डूरंड सीमा को तालिबान नहीं मानता। अफगानिस्तान का मानना है कि यह रेखा जानबूझकर ब्रिटिश अफसरों ने खींची थी ताकि पश्तो समुदाय का बंटवारा किया जा सके, और यही सीमा विवाद जंग की ओर आगे ले जा रहा है। जानकारों के मुताबिक, पाकिस्तान को उम्मीद थी कि तालिबान शासन डूरंड लाइन को मान्यता देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोबारा सत्ता में आने के बाद तालिबान ने पुरानी सरकार के रुख पर कायम रहते हुए सीमावर्ती इलाकों पर अपना दावा ठोक दिया। इसके अलावा, तालिबान सरकार ने इन इलाकों में नई चौकियों को तैयार करना शुरू कर दिया।

इस बीच, ब्रिटेन दौरे पर गए पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री ने इस हालत का जिम्मेदार इमरान खान को बताया है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इशाक डार ने कहा कि -

इमरान सरकार ने तालिबान का समर्थन करने और अशरफ गनी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कई ऐसे आतंकियों को रिहा कर दिया जो आज देश के लिए मुसीबत बन चुके हैं। ये आतंकी ही बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बना रहे हैं। 

इसी के साथ डार ने लंदन स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना नाम लिए एक तीन सितारा जनरल का जिक्र भी किया। डिप्टी पीएम ने कहा कि एक कप चाय पीने के लिए काबुल गए एक थ्री-स्टार जनरल के फैसलों ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है। हम उस एक कप चाय की कीमत चुका रहे हैं। आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक तब जनरल हमीद काबुल दौरे पर गए थे। उन्हें एक वीडियो में चाय पीते हुए देखा गया था। पत्रकार के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा था कि 'सब ठीक हो जाएगा।' अब इससे यही समझ आता है कि पाकिस्तान जो खुद आतंकपरस्त देश है और आतंकियों को पालता है, वहां के प्रधानमंत्री अफगानिस्तान से छोटी-मोटी झड़प में सर पकड़कर बैठे हैं। महंगाई, देश टूटने का खतरा और अब तालिबान ने पाकिस्तान की हालत पतली कर दी है। इन सबके बीच पाकिस्तान का वजूद अब बच पाएगा?

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें