Advertisement

भारत से पंगा लेकर बर्बाद हुआ पाकिस्तान, विमानों पर लगाए गए हवाई क्षेत्र प्रतिबंध से इतने मिलियन डॉलर का हुआ नुकसान

पाकिस्तान ने भारतीय विमान के लिए अपने वायु क्षेत्र पर लगाए प्रतिबंध पर बड़ा घाटा झेल रहा है. खबरों के मुताबिक, भारतीय विमानों पर लगाए गैर प्रतिबंध के चलते 126 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

भारत से पंगा लेकर बर्बाद हुआ पाकिस्तान, विमानों पर लगाए गए हवाई क्षेत्र प्रतिबंध से इतने मिलियन डॉलर का हुआ नुकसान

दुश्मन मुल्क पाकिस्तान को भारत से पंगा लेना भारी पड़ा है. खबरों के मुताबिक, पिछले 2 महीनों के अंदर पाकिस्तान को करीब 126 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. पहले से ही कंगाल चल रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है. अगर देखा जाए, तो पाकिस्तान इसके लिए खुद ही जिम्मेदार है. दरअसल, पाकिस्तान को यह नुकसान इसलिए हुआ है, क्योंकि उसने भारतीय विमानों के लिए अपना वायु क्षेत्र बंद कर दिया है. पाकिस्तान ने यह फैसला तब लिया था, जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि समझौते को रद्द कर दिया था. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी थी.  

पाकिस्तानी वायुक्षेत्र से 100 से 150 विमान गुजरते थे 

बता दें कि 'ऑपरेशन सिंदूर' से पहले भारतीय विमानों के लिए पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र खोल रखा था, लेकिन इस दौरान दो देशों के बीच हुए विवाद और भारत की तरफ से सिंधु जल समझौता रद्द करने से चिढ़े पाकिस्तान ने अपना वायु क्षेत्र भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया, लेकिन पाकिस्तान के लिए यह बड़ा घाटा साबित हुआ. पाकिस्तान के इस फैसले से कुल 100 से 150 भारतीय विमान प्रभावित हुए, जिसके चलते इसकी संख्या अब सिर्फ 20 प्रतिशत तक रह गई है. इस वजह से पाकिस्तान को पिछले दो महीनों के अंदर 14.39 मिलियन डॉलर का कुल नुकसान हुआ है.

रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी 

रक्षा मंत्रालय के हवाले से यह नुकसान 24 अप्रैल से 30 जून, 2025 के बीच हुआ है. इसमें भारत के विमानों और भारतीय कंपनियों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए उड़ान की अनुमति वापस ले ली गई थी. जिसके चलते पाकिस्तान ने जो हवाई क्षेत्र बंद किया, उसका असर यह हुआ कि उसके ऊपर से गुजरने वाले विमानों की संख्या कम हो गई. इससे पाकिस्तान को जो भी कमाई होती थी, उसमें भी गिरावट आ गई.

नुकसान पर क्या बोला पाकिस्तान? 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक, हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाने का फैसला संघीय सरकार का होता है. यह फैसला 'नोटिस टू एयरमेन' (NOTAMS) के जरिए जारी किया जाता है. यह एक ऐसा नोटिस होता है, जो पायलटों को हवाई क्षेत्र में होने वाले बदलावों के बारे में बताता है. 

2 बार बढ़ाया जा चुका है यह प्रतिबंध 

पाकिस्तान ने यह प्रतिबंध सिर्फ भारतीय विमानों के लिए ही लगा रखा है, बाकी अन्य देशों की उड़ानों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. यह प्रतिबंध अब तक 2 बार बढ़ाया जा चुका है. अभी यह प्रतिबंध अगस्त के इस आखिरी हफ्ते तक लागू रहेगा. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें