क्या RSS मुख्यालय से आ गया आदेश, Yogi Adityanath फिलहाल नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री ?

संघ मुख्यालय में पहली बार पीएम मोदी ने रखा कदम तो शुरू हो गई प्रधानमंत्री बदलने की मांग, क्या योगी होंगे अगले प्रधानमंत्री या फिर 2029 तक मोदी ही संभालेंगे कमान !

क्या RSS मुख्यालय से आ गया आदेश, Yogi Adityanath फिलहाल नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री ?
मोदी के बाद कौन। जब भी ये सवाल उठता है। देश की जनता की जुबान पर सबसे पहले एक ही नाम आता है। वो हैं उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

हिंदू हों या मुस्लिम। हर जाति। हर धर्म के लोग चाहते हैं कि मोदी के बाद सीएम योगी ही प्रधानमंत्री बनें और देश की सत्ता संभालें। लेकिन लगता है अभी फिलहाल कुछ साल और सीएम योगी को प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि तीस मार्च को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार नागपुर में स्थित संघ मुख्यालय में कदम रखा ।एक बार फिर प्रधानमंत्री पद को लेकर देश में चर्चा छिड़ गई। यहां तक कि शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता संजय राऊत ने तो यहां तक दावा कर दिया कि "पीएम मोदी इस साल 75 साल के होने जा रहे हैं लिहाजा अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में चर्चा करने के लिए संघ के मुख्‍यालय गए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) इस पर फैसला करेगा"

संजय राउत ने जैसे ही महाराष्ट्र का नाम लिया। तुरंत चर्चा शुरू हो गई कि वो नेता नितिन गडकरी ही हो सकते हैं जिन्हें आरएसएस पीएम मोदी का उत्तराधिकारी बनाएगा।क्योंकि नितिन गडकरी ही वो नेता हैं जो महाराष्ट्र से आते हैं और पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर योगी, अमित शाह जैसे नेताओं के बाद सबसे ज्यादा चर्चा उन्हीं के नाम को लेकर होती रही है। लेकिन संजय राउत का ये दावा ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया। पीएम मोदी के साथ संघ मुख्यालय में मौजूद रहे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ही उनके दावे की हवा निकाल दी।और मुगलों की याद दिलाते हुए जवाब दे दिया कि। "हमारी संस्कृति में जब पिता जीवित हो तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है, यह मुगल संस्कृति है और इस पर चर्चा करने का समय अभी नहीं आया है, 2029 में भारत नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेगा, उनके उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई आवश्यकता नहीं है, वो हमारे नेता हैं और पद पर बने रहेंगे"


सीएम फडणवीस के इस बयान से एक बात तो साफ हो गई कि फिलहाल पीएम मोदी अभी कहीं नहीं जाने वाले हैं। साल 2029 का चुनाव भी बीजेपी नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ेगी। तो वहीं इस कयास पर भी पूरी तरह से विराम लग गया कि 75 साल पूरे होने के बाद पीएम मोदी राजनीति से संन्यास लेंगे और 2029 का लोकसभा चुनाव बीजेपी योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर लड़ेगी। वैसे एक बात और आपको बता दें खुद सीएम योगी भी लगता है प्रधानमंत्री पद नहीं संभालना चाहते हैं। इसीलिये कुछ ही दिनों पहले एक इंटरव्यू में खुद सीएम योगी ने इस मसले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि। "मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यहां रखा है और राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक काम नहीं है, फिलहाल हम यहां काम कर रहे हैं लेकिन असल में मैं एक योगी हूं, जब तक हम यहां हैं, हम काम कर रहे हैं, इसकी भी एक समय सीमा होगी"

प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर सीएम योगी ने ना तो हामी भरी और ना ही इंकार किया। जिसका मतलब साफ है कि भविष्य में बीजेपी अगर उन्हें ये जिम्मेदारी देती है तो वो संभाल सकते हैं। हालांकि कम से कम साल 2029 तक इसकी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। क्योंकि तीस मार्च को जैसे ही पीएम मोदी संघ मुख्यालय से निकले उनके साथ मौजूद रहे सीएम फडणवीस ने अगले ही दिन बयान दे दिया कि हमारी संस्कृति में जब पिता जीवित हो तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है। 2029 में भारत एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखेगा। वैसे आपको क्या लगता है। क्या 2029 से पहले पीएम मोदी राजनीति से संन्यास ले लेंगे और योगी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाया जाएगा। या एक बार फिर बीजेपी मोदी के चेहरे पर दांव खेलेगी। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें