Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को मॉनिटर कर रहे थे PM मोदी, NSA डोभाल दे रहे थे पल-पल का अपडेट
भारतीय सेना ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoJK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के जरिए सटीक और सुनियोजित हमले किए. सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी अपने आवास से ऑपरेशन सिंदूर पर नजर बनाए हुए थे. पीएम मोदी लगातार अपने आवास से इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे.
File Photo
Follow Us:
यह भी पढ़ें
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जिन जगहों पर हमले किए गए, उनमें कोटली, बहावलपुर और मुज़फ़्फराबाद शामिल हैं. सेना की इस कार्रवाई के बाद देशभर के नेताओं ने भारतीय सेना की तारीफ की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'भारत माता की जय' लिखते हुए सेना को सलाम किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'जय हिंद, जय हिंद की सेना.' केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भारत माता की जय.'
PAK में अफतराफरी का माहौल
भारतीय सेना की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में अफतराफरी का माहौल है. सोशल मीडिया पर स्थानीय लोगों के हवाले से कई वीडियो सामने आए हैं. 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान बुरी तरह घबराया हुआ है.भारतीय सेना का बयान
भारतीय सेना ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तान और PoJK में स्थित उन आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती रही है और उन्हें अंजाम दिया जाता रहा है. बयान में कहा गया, 'हमारी कार्रवाई सटीक, मापी गई और Non-escalatory रही है. इन हमलों में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने अपने लक्ष्य चयन और कार्रवाई की विधि में काफी संयम दिखाया है.'सेना ने अपने बयान में आगे कहा कि यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद की गई है, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें