Advertisement

ऑपरेशन कालनेमि: CM धामी की सख्ती का असर, हरिद्वार में पाखंडियों के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 13 गिरफ्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साधु के भेष में घूम रहे पाखंडियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है.

Author
12 Jul 2025
( Updated: 07 Dec 2025
07:35 AM )
ऑपरेशन कालनेमि: CM धामी की सख्ती का असर, हरिद्वार में पाखंडियों के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 13 गिरफ्तार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद हरिद्वार पुलिस ने धार्मिक नगरी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए 'ऑपरेशन कालनेमि' चलाकर 13 फर्जी बाबाओं को हिरासत में लिया है. ये लोग साधु का वेश धारण कर आम लोगों को गुमराह और ठगी का शिकार बना रहे थे.

फर्जी बाबाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

यह कार्रवाई कांवड़ मेले को देखते हुए की गई है, ताकि तीर्थनगरी हरिद्वार की धार्मिक गरिमा और श्रद्धालुओं का विश्वास बना रहे. पुलिस के मुताबिक, लंबे समय से नगर कोतवाली क्षेत्र में फर्जी बाबाओं की शिकायतें मिल रही थीं. ये लोग साधु-संतों का भेष बनाकर लोगों को झूठे आशीर्वाद, तंत्र-मंत्र और चमत्कार के नाम पर ठग रहे थे. कुछ मामलों में इनके द्वारा धोखाधड़ी और आपराधिक गतिविधियों की भी जानकारी सामने आई थी.

CM के निर्देश पर फर्जी बाबाओं के खिलाफ अभियान शुरू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन फर्जी बाबाओं के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत गुप्त सूचना और स्थानीय लोगों की शिकायतों के आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान 13 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जो साधु के वेश में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे; इनकी जांच की जा रही है. हरिद्वार एक पवित्र तीर्थस्थल है और इसकी धार्मिक गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि कांवड़ मेले के दौरान यह कार्रवाई फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त संदेश है. हम सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालुओं का विश्वास और तीर्थनगरी की पवित्रता बरकरार रहे. पुलिस ऐसे तत्वों पर लगातार नजर रख रही है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी.

कांवड़ मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं हरिद्वार 

आपको बता दें कि कांवड़ मेले के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं और इस दौरान फर्जी बाबाओं की गतिविधियां बढ़ जाती हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब न कर सके. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें. साथ ही फर्जी बाबाओं के बहकावे में न आएं और अपनी मेहनत की कमाई को ठगी से बचाएं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें