ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर बड़ा पलटवार, पूछा- खुद क्यों नहीं कराई खुदाई ?
अखिलेश यादव के बयान को लेकर अब सियासी बहस छिड़ गई है। इस पहले बीजेपी ने पालतवर किया था। वही अब इस मामले में एनडीए में शामिल योगी सरकार में मंत्री सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दिया है
30 Dec 2024
(
Updated:
10 Dec 2025
12:13 AM
)
Follow Us:
उत्तर प्रदेश में अब सियासी जंग मुख्यमंत्री आवास को लेकर शुरू हो गई है। दरअसल, संभल में शाहा जमा मस्जिद के सपीम चल रही खुदाई के दौरान मिल रहे मंदिर और बावड़ियों में मिलने के संदर्भ में सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि 'चूंकि खुदाई का काम चल रहा है, इसलिए मेरा मानना है कि मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है। हमें विश्वास है कि शिवलिंग वहीं है।हम सभी को इसकी खुदाई की तैयारी करनी चाहिए।मीडिया पहले जाए, उसके बाद हम शामिल होंगे।'
अखिलेश यादव के इसी बयान को लेकर अब सियासी बहस छिड़ गई है। इस पहले बीजेपी ने पालतवर किया था। वही अब इस मामले में एनडीए में शामिल योगी सरकार में मंत्री सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दिया है।उन्होंने कहा है कि "वो अपना वोट बैंक सुरक्षित करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. वो इस तरह की बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं ताकि उनका मुस्लिम वोट बैंक खिसक न जाए. अगर उन्हें इस बारे में पता था तो उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए खुदाई क्यों नहीं करवाई?. समाजवादी पार्टी को सिर्फ़ मुसलमानों का वोट चाहिए, वो कोई काम नहीं करते और यहां (एनडीए) वो वोट भी नहीं मांग रहे और काम भी कर रहे हैं।"
बताते चले कि जिस तरह से बीजेपी के बाद ओपी राजभर ने जिस तरह से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उसको देखकर यही लग रहा है कि फ़िलहाल अखिलेश यादव ने बीजेपी और एनडीए में शामिल दलों को एक बड़ा मौक़ा दे दिया है। जिससे उन्हें मुस्लिम वोट बैंक को ख़ुश करने के नाम पर अखिलेश यादव घिर सकते है, अब देखना होगा की अपने बयान पर चौतरफ़ा घिर रहे अखिलेश यादव कैसे बचते है।
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें