'आपत्ति 'मदरसा' से नहीं, आतंक की फैक्ट्री से...नहीं करने देंगे देवभूमि को दूषित', CM धामी का क्लियर कट संदेश
उत्तराखंड राज्य के स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को धामी ने राज्य के गठन के बाद से अब तक के करीब 25 साल के सफर का ब्यौरा विस्तार से पेश किया. उन्होंने सदन में फिर संकल्प व्यक्त किया कि वे राष्ट्रवादी हैं और प्रदेश-राष्ट्रहित में निरंतर सख्त फैसले लेते रहेंगे. उन्होंने साफ कर दिया कि उन्हें दिक्कत मदरसा शब्द से नहीं बल्कि आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले संस्थानों से है.
Follow Us:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि की पहचान को मिटाने, दूषित करने और डेमोग्राफी में तब्दीली की साजिश के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य के समग्र विकास, देवभूमि की संस्कृति और जनसांख्यिकी की रक्षा के लिए कड़े और बड़े फैसले इसी तरह लेते रहेंगे.
इतना ही नहीं सीएम धामी ने अपने हालिया फैसलों मसलन मदरसों को बंद कराए जाने को लेकर कहा कि उन्हें इस शब्द से कोई आपत्ति नहीं है. सीएम धामी ने आगे कहा कि वो राष्ट्रवादी हैं और वो किसी कीमत पर आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले संस्थान को इसी तरह चलते रहने नहीं दे सकते हैं. वो इस तरह की गतिविधि में शामिल लोगों को बख्शेंगे नहीं.
सीएम धामी ने अपनी सरकार की नीयत स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने दूरदर्शी, साफ, स्पष्ट नीति और पारदर्शी प्रक्रिया के साथ शासन चलाने का संकल्प लिया है. उन्होंने दो टूक कहा कि आज उत्तराखंड में न तो किसी घोटालेबाज को संरक्षण मिलता है, न किसी भ्रष्टाचारी को बख्शा जाता है.
आपको बताएं कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को धामी ने राज्य के गठन के बाद से अब तक के करीब 25 साल के सफर का ब्यौरा विस्तार से पेश किया. उन्होंने सदन में फिर संकल्प व्यक्त किया कि वे राष्ट्रवादी हैं और प्रदेश-राष्ट्रहित में निरंतर सख्त फैसले लेते रहेंगे.
सीएम धामी ने खास अंदाज में की भाषण की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने देवभूमि के सभी देवी-देवताओं, राज्य आंदोलन के शहीदों और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की. डेढ़ घंटे के संबोधन में उन्होंने कहा कि नौ नवंबर 2000 से वर्तमान तक सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने अपने तरीके से राज्य के विकास को गति देने का काम किया.
आपत्ति मदरसा शब्द से नहीं, आतंक की फैक्ट्री से: धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पित है. वहीं मुख्यमंत्री ने उन सवालों का भी जवाब दिया जिसमें कहा जा रहा कि उन्हें मदरसा शब्द से ही आपत्ति है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मुझे मदरसा शब्द से आपत्ति है, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि जिस भी संस्थान में राष्ट्रविरोधी गतिविधियां और आतंक की फैक्ट्रियां चलेंगी, उस हर संस्थान से मुझे आपत्ति है.
यह भी पढ़ें
धामी ने उपद्रवी तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सरकार इस तरह गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. सरकार ने राज्यहित में अनेक ऐतिहासिक एवं दूरगामी निर्णय लिए हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव आने वाली पीढ़ियों तक महसूस किया जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें