'जानकारी रहते हुए भी कुछ नहीं किया गया…लोग ट्रैक पर क्यों थे?' CM अबदुल्ला ने श्रद्दालुओं की मौत पर दिया हैरान करने वाला बयान

जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम के ट्रैक पर लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 32 हो गई है. इसपर सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और कहा कि मौसम की जानकारी रहते हुए भी कुछ नहीं किया गया…

Author
27 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:45 AM )
'जानकारी रहते हुए भी कुछ नहीं किया गया…लोग ट्रैक पर क्यों थे?' CM अबदुल्ला ने श्रद्दालुओं की मौत पर दिया हैरान करने वाला बयान
Omar Abdullah

जम्मू-कश्मीर में बीते दिन तेज बारिश के साथ-साथ बादल फटने के कारण तबाही मच गई. जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम के ट्रैक पर लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 32 हो गई है. घटना से हड़कंप मच गया. जानकारी के बाद पीएम मोदी समेत कई नेता ने इस घटना पर शोक जाहिर किया है. इधर कई टीमें राहत और बचाव का काम कर रही हैं. वहीं सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया, इसके साथ ही उन्होंने टीमों को काम तेज करने का आदेश दिया. प्रशासन लापता लोगों को खोजने का काम कर रही है. फिलहाल, इस इलाके में भारी बारिश की वजह से वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है.

‘जानकारी रहते हुए भी कुछ नहीं किया गया…’

हादसे को लेकर सीएम अबदुल्ला कहा कि मौसम की जानकारी रहते हुए भी कुछ नहीं किया गया. इस बारे में हम बाद में बात करेंगे फिलहाल लोगों को बचाना और उनकी मदद करना हमारी प्राथमिकता है.

 
उन्होंने कहा कि निचले इलाकों से पानी कम होने लगा है. आपदा से हुए नुकसान का अंदाजा आपके सामने है. 2014 में भी इसी पुल का यही हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था. इसका मतलब है कि पुल के इस हिस्से से कुछ खतरा जुड़ा है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटना दोबारा न हो. हमें नदी के किनारे बसे घरों के लिए भी कदम उठाने होंगे. राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है.”

नदी किनारे रह रहे लोगों को करेंगे शिफ्ट

कटरा में हुए भूस्खलन पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “अगर हमें मौसम के बारे में पहले से पता होता, तो क्या हम उन निर्दोष लोगों की जान बचाने के लिए कुछ नहीं कर सकते थे? वे ट्रैक पर क्यों थे? उन्हें सुरक्षित जगह पर क्यों नहीं पहुंचाया गया? हमें दुख है कि कटरा में लगभग 29-30 लोगों की जान चली गई.
उन्होंने कहा कि सांबा, कठुआ, जम्मू, उधमपुर, डोडा जैसे निचले इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. हमें नदियों के किनारे अवैध रूप से रह रहे लोगों के लिए कदम उठाने होंगे. उन्हें किसी नई जगह पर ले जाना होगा.”

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें