NIA ने ISIS आतंकी फैज शेख और तल्हा खान को मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, पुणे IED केस के हैं आरोपी

भारत के दो मोस्ट वॉन्टेड दो भगोड़े आतंकवादियों को NIA ने धर-दबोचा है. इन दोनों को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान अब्दुल्ला फैज शेख और तल्हा खान के रूप में हुई है. दोनों की जानकारी देने पर 3-3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

Author
17 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:06 AM )
NIA ने ISIS आतंकी फैज शेख और तल्हा खान को मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, पुणे IED केस के हैं आरोपी
आतंकवाद के खिलाफ भारत को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. भारत के दो मोस्ट वॉन्टेड भगोड़े आतंकवादियों को NIA ने धर-दबोचा है. इन दोनों को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान अब्दुल्ला फैज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है. ये दोनों आतंकी इंडोनेशिया के जकार्ता में छिपे हुए थे. भारत लौटने पर इमिग्रेशन विभाग ने उन दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका. इसके बाद NIA ने अरेस्ट किया.
सूत्रों के हवाले से ख़बर सामने आई है कि अब्दुल्ला फैज शेख और तल्हा खान दोनों आतंकियों पर 2023 के पुणे IED केस के आरोपी हैं. इसमें उनके ऊपर IED बनाने और उसका परीक्षण करने जैसे आरोप शामिल हैं. ये दोनों भारत में आतंकी संगठन ISIS के स्लीपर सेल हैं. NIA की विशेष अदालत ने दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे. इतना ही नहीं, इन दोनों की जानकारी देने पर 3-3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
ISIS से कनेक्शन
NIA सूत्र ने बताया कि ये दोनों आतंकी ISIS के पुणे स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े थे. इस मामले में अन्य 8 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इनका मकसद भारत में अशांति और सांप्रदायिक तनाव फैलाकर सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना था. यह ISIS की भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश का हिस्सा था. बता दें कि अब्दुल्ला फैज शेख ने पुणे के कोंढवा क्षेत्र में किराए पर घर लिया था. इसी घर में IED बनाए गए थे. साल 2022-23 के दौरान उसने बम बनाने की ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया. साथ ही उन दोनों ने एक नियंत्रित विस्फोट कर IED का टेस्ट भी किया. इस मामले में UAPA, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट और IPC की धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है. मामले की जांच अभी भी जारी है. इस जांच ISIS की भारत में आतंकवादी गतिविधियों को पूरी तरह बेनकाब किया जा सके.

क्या है पुणे ISIS मॉड्यूल केस? 
18 जुलाई,2023 को पुणे में टू-व्हीलर चुराने के मामले में पुणे पुलिस ने शाहनवाज और मध्यप्रदेश के दो लोगों- मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद साकी को गिरफ्तार किया था. जब पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें उनके ठिकाने पर ले जा रही थी तो शाहनवाज पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद साकी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों सुफा टेररिस्ट गैंग का हिस्सा हैं. अप्रैल 2022 में राजस्थान में एक कार में विस्फोटक मिलने के मामले में वहां की पुलिस उन्हें ढूंढ रही है. तब पुलिस ने इस मामले को पुणे ISIS मॉड्यूल केस नाम दिया. इस केस में पुलिस ने तीन और आतंकियों को मोस्ट वांटेड लिस्ट में रखा था.
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें