न बंदूक न बम, लखनऊ में CBI दफ्तर में ASI पर हुआ धनुष-बाण से हमला, VIDEO वायरल

यूपी की राजधानी लखनऊ में सीबीआई दफ्तर में ड्यूटी पर तैनात ASI वीरेंद्र सिंह पर धनुष-बाण से हमला हुआ है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आरोपी का नाम दिनेश मुर्मू है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

न बंदूक न बम, लखनऊ में CBI दफ्तर में ASI पर हुआ धनुष-बाण से हमला, VIDEO वायरल
यूपी की राजधानी लखनऊ में 2 दिन पहले सीबीआई दफ्तर में तैनात ASI पर तीर से बड़ा हमला हुआ है. जिसका सीसीटीवी फुटेज रविवार को सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है किआरोपी दिनेश मुर्मू धनुष की कमान से ASI वीरेंद्र सिंह के सीने पर तीर मारता है. उसके बाद वह झुकते हुए दर्द से कराहते अंदर की तरफ भागते हैं, लेकिन आरोपी उनका पीछा करते हुए अंदर घुसकर उन पर दूसरी बार तीर से हमला करता है. कुछ ही मिनटों में वहां अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है, जिसके बाद अन्य सुरक्षाकर्मी खुद को बचाने के लिए छिपने लगते हैं. उसके बाद थोड़ी हिम्मत दिखाते हुए एक कर्मी किसी तरह से आरोपी पर लाठी से वार करता है, जैसे ही लाठी से पिटाई हुई थोड़ी देर बाद आरोपी नरम हो गया. इस हमले में घायल ASI वीरेंद्र सिंह को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी दिनेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है. यह पूरी घटना हजरतगंज सीबीआई दफ्तर में हुई है.

'बाहर जाने को कहा तो भड़क उठा दिनेश'

डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक,  'ASI वीरेंद्र सिंह लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात हैं. उन्हें दफ्तर की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है. जिस दिन हमला हुआ, उस दिन भी वीरेंद्र सिंह ड्यूटी पर तैनात थे. शुक्रवार दोपहर झोला लेकर दिनेश मुर्मू दफ्तर पहुंचा और गेट के किनारे बैठ गया. जिसके बाद ASI वीरेंद्र सिंह ने दफ्तर आने का कारण पूछा, तो उसने कोई भी जवाब नहीं दिया. उसके बाद उसे बाहर जाने को कहा तो वह भड़क उठा. फिर कुछ ही कदम जाने के बाद झोले से तीर धनुष निकाल कर ASI पर हमला कर दिया. दिनेश ने वीरेंद्र सिंह को 4 फीट दूर से तीर मारा था. अगर यही दूरी और होती, तो तीर का फोर्स अधिक होता और ASI को गंभीर चोट लग सकती थी.'

आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं 

बता दें कि शुरुआती जांच में पता चला है कि 'दिनेश मुर्मू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. दिनेश डेढ़ माह पहले भी सीबीआई दफ्तर आया था, लेकिन तब उसे वापस भेज दिया गया था. हालांकि, उसने दोबारा दफ्तर आने की क्यों कोशिश की, इसका स्पष्ट जवाब वह नहीं दे पा रहा है. पुलिस उसके परिजनों से लगातार संपर्क करने की कोशिश में लगी हुई है. 

रिश्वतखोरी के आरोप में नौकरी से हुआ था बर्खास्त 

पुलिस जांच पड़ताल में पता चला है कि दिनेश पूर्व में रेलवे का कर्मचारी रह चुका है. वह रेलवे में गैंगमैन था. उस दौरान वह वाराणसी में तैनात था, लेकिन रेलवे में निरीक्षक पर 200 रुपये रिश्वत लेने की शिकायत आई थी. इसकी शिकायत सीबीआई की एंटी करप्शन टीम से की गई थी, जिसमें आरोपी दरोगा को सजा भी हुई थी. 

आरोपी दिनेश ने घर पर बनाया था तीर-धनुष 

ACP हजरतगंज ने बताया कि आरोपी के पास से जो धनुष और तीर बरामद की गई है. उसकी लंबाई दो फीट है. जो फल उसमें लगा हुआ है, उसकी लंबाई करीब 3 से 4 इंच है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने घर पर ही धनुष व तीर बनाया था. वह ट्रेन से बिहार से लखनऊ आया था. 

दिनेश तीन बार जा चुका है जेल

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी दिनेश मुर्मू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसी वजह से उसे लगता है कि उसका मामला अब भी सीबीआई में चल रहा है, यही वजह है कि वह सीबीआई के दफ्तरों में चक्कर लगाता रहता है. सूत्रों ने बताया कि वह 2005 में सीबीआई अधिकारी से मिलने दिल्‍ली भी पहुंचा था और उस दौरान भी किसी पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया था, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था. साल 2015 में जौनपुर रेलवे स्टेशन पर भी जीआरपी के एक जवान से विवाद के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. दिनेश अब तक कुल 3 बार जेल जा चुका है.

ASI के सीने में 5 सेंटीमीटर का घाव

सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ASI वीरेंद्र सिंह के सीने में पांच सेमी का घाव था. अच्छी बात यह है कि बाण का घाव सीने के अंदर तक नहीं पहुंचा था. फिलहाल ASI की हालत में सुधार है. डॉक्टरों की टीम सेहत की निगरानी में जुटी हुई है.
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें