बारिश से NCR बेहाल! गुरुग्राम में सड़कें बनीं 'समंदर', पेरीफेरल पर हुए गड्ढे में समाया बीयर से भरा ट्रक; प्रशासन ने की वर्क फ्रॉम होम की अपील

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात हुई तेज बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन गुरुवार सुबह जलजमाव और भारी ट्रैफिक जाम से लोगों की परेशानी बढ़ा दी. गुरुग्राम की कई सड़कें पानी में डूबी रहीं और सदर्न पेरिफेरल रोड पर एक बीयर लदी ट्रक सड़क धंसने से गड्ढे में गिर गई.वही मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

बारिश से NCR बेहाल! गुरुग्राम में सड़कें बनीं 'समंदर', पेरीफेरल पर हुए गड्ढे में समाया बीयर से भरा ट्रक; प्रशासन ने की वर्क फ्रॉम होम की अपील

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बुधवार रात की बारिश एक तरफ जहां गर्मी से राहत लेकर आई, वहीं दूसरी ओर गुरुवार सुबह हालात ऐसे बन गए कि सड़कों पर जाम में फंसे लोग गर्मी से कम, लेकिन ट्रैफिक से जरूर बेहाल नजर आए. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश ने मानसून के आगमन को भले ही दर्ज कराया हो, लेकिन साथ ही नगर निकायों की तैयारियों की पोल भी खोल दी है.

गुरुग्राम की सड़कें हुईं जलमग्न 
गुरुग्राम की सड़कों पर बारिश के चलते जलजमाव की स्थिति देखने को मिली. वही सदर्न पेरिफेरल रोड पर एक बीयर से लदी ट्रक सड़क धँसने से फंस गई. ट्रक ड्राइवर के मुताबिक रात को सड़क पूरी तरह सूखी थी और यहां जलभराव नहीं था. लेकिन जैसे ही वह गुजरा, सड़क नीचे बैठ गई और ट्रक गड्ढे में समा गया. सौभाग्यवश कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने साफ कर दिया कि बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता कितनी गंभीर समस्या बन चुकी है.

प्रशासन ने की वर्क फ्रॉम होम की अपील 
गुरुग्राम में बीते 12 घंटों में कुल 133 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसमें से 103 मिमी बारिश सिर्फ 90 मिनट में हुई. इस भीषण बारिश को देखते हुए गुरुग्राम के जिलाधिकारी ने एक अहम अपील जारी की. उन्होंने सभी कॉरपोरेट और निजी कार्यालयों से आग्रह किया कि वे 10 जुलाई 2025 को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दें, जिससे ट्रैफिक जाम और आमजन की परेशानी को कम किया जा सके. यह निर्णय ना केवल समय की ज़रूरत थी, बल्कि यह इस बात की भी पुष्टि करता है कि मौसम की मार से निपटने में प्रबंधन को अब लचीले और मानवीय फैसले लेने होंगे. सदर्न पेरिफेरल रोड पर ट्रक के गड्ढे में फंसने की घटना के बाद स्थानीय लोग बेहद नाराज़ दिखे. उनका कहना है कि इतनी मामूली बारिश में सड़क का धंस जाना यह साबित करता है कि ठेकेदारों और प्रशासन की लापरवाही को ज़ाहिर करता है.

दिल्ली की सड़कों पर भी भरा है पानी 
राजधानी दिल्ली में भी मानसून की बारिश ने हालात बिगाड़ दिए. शहर के कई प्रमुख इलाकों जैसे नेहरू प्लेस, अरबिंदो मार्ग, लाजपत नगर, सिरी फोर्ट रोड, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड, अक्षरधाम, आश्रम, ITO और एमबी रोड पर जलभराव के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. काम पर जाने वाले लोग बसों, ऑटो और निजी वाहनों में घंटों फंसे रहे. सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो सामने आए जिनमें लोग कमर तक पानी में फंसी गाड़ियों को धक्का देते नजर आए.

रेड अलर्ट ने बढ़ाई चिंता
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. बुधवार को कोई अलर्ट नहीं था, लेकिन गुरुवार की सुबह हुई ज़बरदस्त बारिश और अगले 24 घंटे में तेज़ वर्षा की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया. विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश, गरज के साथ छींटे, और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है. IMD और जिला प्रशासन दोनों की तरफ से नागरिकों को अलर्ट किया गया है कि जब तक अति आवश्यक न हो, वे घर से बाहर न निकलें. खासतौर पर खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे, कमज़ोर दीवारों और जल निकायों से दूर रहने की अपील की गई है. आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट पर हैं और प्रशासन हालात पर निगरानी बनाए हुए है. स्कूलों और दफ्तरों के लिए भी स्थानीय स्तर पर निर्णय लेने के संकेत दिए गए हैं ताकि लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें